रतलाम 02 मई (खबरबाब. काम)। लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा निर्वाचन2019 के लिये 02 मई को रतलाम संसदीय क्षैत्र के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर चुके अभ्यर्थियो की नाम वापसी की कार्यवाही झाबुआ कलेक्टर कार्यालय पर की गई।
अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के अंतिम दिन 03अभ्यर्थियो मथियास भूरिया निवासी ग्राम दौतड पोस्ट कुंदनपुर तहसील रानापुर जिला झाबुआ,जोहरसिंह मिठुसिंह निवासी ग्राम छापरपाडा पोस्ट बन तहसील रानापुर जिला झाबुआ एवं जोसफ उर्फ रामसिंह निवासी नवापाडा नवीन पोस्ट भगोर तहसील एवं जिला झाबुआ ने स्वयं उपस्थित होकर अभ्यर्थिता से नाम वापस लिये।