रतलाम,1मई(खबरबाबा.काम)। एक ही आईईएमआई नंबर से चलने वाले सैकड़ों अलग-अलग मोबाइल फोन बेचने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा करीब 350 ऐसे मोबाइल फोन बेचे गए जिनमें आईएमईआई नंबर एक ही है। गिरोह से जुड़े तार सुलझने पर अन्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि जावरा क्षेत्र में एक ही आईएमईआई नंबर पर सेकड़ों मोबाइल फोन बेचे और चलाए जा रहे हैं। इस सूचना पर टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांधी कॉलोनी निवासी नितिन चावला की दुकान पर सर्चिंग की। रतलामी गेट स्थित नितिन चावला 38 साल की दुकान पर जांच में पुलिस ने पाया गया कि वीवो कंपनी के 4 मोबाइल फोन में एक समान आईईएमआई नंबर है।
इंदौर से खरीदे मोबाइल, रतलाम- जावरा में बेचे
पुलिस ने बताया कि आरोपी नितिन चावला ने पूछताछ में जानकारी दी कि उसने अक्टूबर 2018 में इंदौर से 350 मोबाइल खरीदे थे। इन सभी मोबाइल के आईएमईआई नंबर एक ही थे। उसने इन मोबाइल में से 71 मोबाइल फोन जावरा शहर, ढोढर, सुखेड़ा, पिपलौदा में दुकानदारों को बेचे थे। 255 मोबाइल फोन रतलाम शहर में बेचे गए। पुलिस ने नितिन की निशानदेही पर रतलाम के शास्त्री नगर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र ललवानी को भी गिरफ्तार किया है। जीतू ने रतलाम में नाहरपुरा स्थित अपनी दुकान से ये मोबाइल बेचे हैं। साथ ही पुलिस ने इंदौर के सप्लायर त्रिवेणी कॉलोनी इंदौर निवासी हरीश पिता श्रीचंद पंजवानी को भी गिरफ्तार किया गया है।
इसलिए संगीन है मामला
आईएमईआई का तात्पर्य इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूपमेंट आईडेंटिटी है। प्रत्येक मोबाइल हेंडसेट का यह एक ऐसा नंबर होता है जो यूनिक है, यानि इस नंबर का विश्व में दूसरा कोई मोबाइल फोन नहीं होगा। आप भले ही अपने मोबाइल फोन में सिम कितनी ही बदल ले लेकिन आपके हेंडसेट का आईएमईआई नंबर वहीं रहेगा। किसी भी तरह के अपराध में मोबाइल फोन का इस्तेमाल पाए जाने पर यह नंबर पुलिस की जांच में सहायक होता है। तकनीक का इस्तेमाल कर इसे बदलना गंभीर अपराध है।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश