रतलाम 18 मई(खबरबाबा.काम)। लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत 19 मई को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले के समस्त मतदान केंद्रों के लिए नियोजित मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया।सभी मतदान दल अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने समस्त मतदानकर्मियों को स्वतंत्र,निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी है तथा जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 18मई को किया गया।219-रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र,220-रतलाम सिटी विधानसभा क्षेत्र तथा 221-सैलाना विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में मतदान सामग्री प्रदान की गई।जावरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सामग्री का वितरण शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय जावरा से तथा आलोट के मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को उत्कृष्ट विद्यालय आलोट से मतदान सामग्री प्रदान कर रवाना किया गया ।
रतलाम जिला मुख्यालय पर मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण करने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार टेबल लगाकर कर्मचारियों को नियोजित किया गया था।सभी मतदान दलों के बैठने के लिए मतदान केंद्र क्रमांकवार टेबल लगाई गई थी जहां पर मतदान दल बैठे और उन तक समस्त सामग्री, ईवीएम, वीवीपट कर्मचारियों द्वारा पहुंचाए गए।मतदान दलों ने अपनी मतदान सामग्री का चेकलिस्ट से मिलान कर सेक्टर अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।इसके उपरांत मतदान दलों को निर्धारित वाहन द्वारा मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया।मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान दलों ने अपनी समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण की ।
मतदान सामग्री वितरण स्थल का अवलोकन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने किया। इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एआरओ तथा संबंधित अधिकारी -कर्मचारी मौजूद रहे।
मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय अनुसार प्रातः 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक मतदान होगा। इस अवधि के दौरान मतदाता मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।मतदाता को अपनी वोटर स्लिप के साथ एक पहचान पत्र भी लाना होगा।
रतलाम संसदीय क्षेत्र में 18 लाख 50 हजार613 मतदाता
लोक सभा निर्वाचन 2019 के तहत 24-रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिए 1850613मतदाता हैं।इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या929035 एवं महिला मतदाताओं की संख्या921549 एवं अन्य मतदाता 25 है।रतलाम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आठ विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर, जोबट, झाबुआ ,थांदला, पेटलावद,रतलाम ग्रामीण, रतलाम सिटी एवं सैलाना विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित हैं।यहां मतदान केंद्रों की संख्या 2348 है।
मंदसौर संसदीय क्षेत्र में 17लाख 58हजार246मतदाता
लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत 23-मंदसौर-जावरा संसदीय क्षेत्र में 1758246मतदाता हैं,इनमें पुरुष मतदाता 899128 तथा महिला मतदाता 859084 है।अन्य मतदाताओं की संख्या 34 है।मंदसौर संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र जावरा,मंदसौर,मल्हारगढ़,सुवासरा,गरोठ,मनासा,नीमच,जावद विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित है।यहां मतदान केंद्रों की संख्या 2157 है।
उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 16लाख 59हजार643मतदाता
लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत 22-उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में कुल 1659643मतदाता है। इनमें पुरुष मतदाता 850262 तथा महिला मतदाता 810309 है।अन्य मतदाता 72हैं।उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित हैं।यहां 2066 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश