रतलाम,19मई(खबरबाबा.काम)। देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में रतलाम जिले ने बढचढ कर हिस्सा लिया। रतलाम शहर से लेकर अंचल तक शांति के साथ मतदान हुआ। शाम को मतदान खत्म होने तक जिले में 79 फीसद मतदान होने का अनुमान है ,हालांकि अंतिम आंकड़े आना शेष है।
शहर में सुबह 7 बजे के पहले से ही केंद्रों पर कतारें लगने लगी और देर शाम तक मतदान हुआ। तमाम अटकलों को नकारते हुए लोकसभा में भी रतलाम जिले में भरपूर मतदान हुआ और सैलाना विधानसभा में अधिकांश स्थानों पर लगभग 80 प्रतिशत से भी ज्यादा मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। बुजुर्ग, दिव्यांग, नय युवा, बाहर से आकर वोट डालने वालों, छोटे-छोटे बच्चों को लेकर आई मां हो या मां को गोद में लेकर आए बेटों तक ने मतदान में बढकर भाग लिया।
जिले में सर्वाधिक मतदान सैलाना और रतलाम ग्रामीण विधानसभा में हुआ, जहां 80 प्रतिशत मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में मतदान करते हुए रिकार्ड बना दिया।
मतदान केंद्रों पर झूला घर की व्यवस्था की गई
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रतलाम जिले में मतदान केंद्रों पर झूला घरों की व्यवस्था भी की गई। इसका लाभ मतदान करने के लिए माताओं ने लिया। रतलाम शहर के मतदान क्रमांक 100 मतदान करने आई अर्पिता अपने बेटे पुनीत को झूले में बैठाकर आराम से मताधिकार का उपयोग किया।
क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर की गई विशेष सुरक्षा व्यवस्था
जिले में क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी यहां निष्पक्ष निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान के लिए सभी प्रबंध किए गए थे। रतलाम जिले के क्रिटिकल मतदान केंद्र83 आंबा में तैनात अर्ध सैनिक बल, मतदान केंद्र क्रमांक 01 मावता तहसील पिपलोदा में सहित अन्य क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षादस्ते तैनात थे।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह