भोपाल, 6जुलाई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बचपन के दोस्त स्वर्गीय संजय गांधी के नाम पर अपनी पहली योजना शुरू करने वाले हैं। इस योजना को ‘संजय गांधी पर्यावरण मिशन’ नाम दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत सभी विभाग सहायता करते हुए सालाना एक करोड़ पौधे लगाएंगे। इसके लिए विभागों को अपने बजट की एक फीसदी राशि देनी होगी। इसके लिए सरकार की तरफ से अलग से कोई बजट नहीं दिया जाएगा।
इस योजना को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा है कि कमलनाथ सरकार भाजपा शासनकाल की योजनाओं को नया नाम देकर अपनी ब्रांडिंग कर रही है। सभी विभागों को मिलकर पांच सालों तक सालाना एक करोड़ पौधे लगाने होंगे। वहीं पेड़ काटने पर भी कड़े नियम बनाए जाएंगे।
सरकार इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए 172 करोड़ के कैंपा फंड का इस्तेमाल करेगी और जिला सरकार के एजेंडे में भी इसे शामिल किया जाएगा। नगरीय निकायों में हार्टिकल्चर का कांसेप्ट लाने और छात्रों को वृक्ष मित्र बनाकर पौधे लगवाने पर जोर दिया जाएगा। जो छात्र वृक्ष मित्र नहीं बनेंगे उनकी डिग्रियां रोकने पर विचार किया जा रहा है।
सरकार पांच ब्लॉक के बीच एक ईको-स्मार्ट विलेज तैयार करेगी। योजना को मूल रूप से पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) ने तैयार किया है। बुधवार को इसे लेकर मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने बैठक की। पर्यावरण के मुख्य सचिव पंकज अग्रवाल को इसका संयोजक बनाया गया है।
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग तो सक्रिय रहे हीं इसके साथ ही यह व्यवस्था की जाए कि पौधा खरीदते समय उसका भुगतान हो। मिशन को लगातार चलाने के लिए यह तय किया गया है कि सोशल फॉरेस्टी का उपयोग किया जाए। नदी तट के आसपास पौधारोपण करने पर इंसेटिव दिया जाएगा।
(साभार-अमर उजाला)
फोटो-फाइल
Trending
- रतलाम: कैन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
- रतलाम: सरकार की नीतियों से चिकित्सक असंतुष्ट, मांगे नहीं मानी तो आंदोलन, हड़ताल सब करेंगे। चिकित्सक संपर्क यात्रा पहुंची रतलाम, पत्रकार वार्ता में यात्रा संयोजकों ने कहीं यह बातें
- इंदौर:कांग्रेस नेता के बेटे का फिरौती के लिए अपहरण कर की हत्या
- रतलाम: भाजयुमो द्वारा विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
- रतलाम: संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम जावरा में आयोजित हुआ, विधायक डा. पाण्डेय ने रथ को हरी झण्डी दिखाकर विकास यात्रा की शुरूआत की, रथों को हरी झंडी दिखाई गई, लगभग 55 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास हुए
- रतलाम: कर सलाहकार परिषद एवं रतलाम सीए शाखा ने बजट 2023 पर की परिचर्चा, नए प्रावधानों की दी जानकारी
- उज्जैन प्रेस क्लब द्वारा नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का स्वागत और पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह को दी गई विदाई, कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने कहा- समन्वय के साथ करेंगे शहर का विकास
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का बड़ोदिया शिविर सम्पन्न, 312 मरीजों की हुई जाँच,गंभीर मरीजो का घर जाकर चिकित्सकों ने किया ईलाज