रतलाम,15सितम्बर(खबरबाबा.काम)। रतलाम पुलिस ने मंदिरों और घरों में चोरी करने वाले और वाहन चोरी में भी शामिल एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने सैलाना रोड स्थित बड़बड़ हनुमान मंदिर के दान पेटी को भी चोरी किया था.पुलिस ने आरोपी से चोरी के माल सहित शहर से चुराई गई 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
एसपी गौरव तिवारी ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी. एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना स्तर पर एवं साइबर सेल की एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने लगातार प्रयास कर चोरी के कई मामलों में शामिल आरोपी दशरथ पिता मांगीलाल 33 साल निवासी जावरा फाटक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया सामान बरामद किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी नामली के पलदुना फंटा स्थित शिव मंदिर से चोरी के मामले में 2 साल से फरार था. पूछताछ में उसने चोरी की अन्य वारदातें भी कबूल की है.
बरबढ हनुमान मंदिर सहित यहां चोरी करना कबूला
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपी ने सैलाना रोड स्थित बरबढ हनुमान मंदिर की दानपेटी से रुपए चोरी करना कबूल किए हैं. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत सर्वोदय नगर निवासी श्रीमती पिंकी पति सोहनलाल के घर का ताला तोड़कर आरोपी ने चांदी की 2 जोड़ पायजेब, चांदी के सिक्के, मोबाइल फोन सहित 25 हजार रुपए का सामान चोरी किया था. आरोपी ने बरबढ हनुमान मंदिर के पास से ,शक्तिनगर, सैलाना रोड ,अंबिका नगर ,80 फीट रोड और पिपलोदा से आधा दर्जन मोटरसाइकिल भी चोरी की है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के वाहनों को भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी की रिमांड लेकर पूछताछ करेगी, जिसमें चोरी के अन्य मामलों के खुलासे की भी संभावना है.
इनकी रही भूमिका
चोरी के मामलों के खुलासे में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी एसआई शिवमंगल मंगल सिंह सेंगर, एसआई जितेन्द्र सिंह कनेश, एएसआई शरीफ खान, सुरेश कुमार शिंदे ,प्रधान आरक्षक कैलाश बहुगुणा, हेमेंद्र सिंह, आरक्षक निलेश पाठक, लोकेश सोनी, दिनेश खराड़ी ,अर्जुन, विकास बौरासी एवं साइबर सेल के बलराम पाटीदार, मनमोहन शर्मा ,विपुल, सोनू राठौड़ की सराहनीय भूमिका रही.
Trending
- रतलाम का गोल्ड काॅम्प्लेक्स मालवा ही नहीं पूरे देश में पहचाना जाएगा – विधायक चेतन्य काश्यप,- शहर के वार्ड क्रमांक 35, 39, 40 एवं 49 में पहुंची विकास यात्रा
- महंगी हुई होम और कार लोन की ईएमआई, RBI ने फिर बढ़ाया रेपो रेट
- रतलाम: शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश नगर में 15 साल के किशोर को चाकू मारकर घायल किया
- रतलाम: सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में विवाद, रेडीमेड व्यापारी युवक की चाकू मारकर हत्या
- रतलाम: दो बत्ती चौपाटी पर लट्ठ और बेसबॉल लिए युवकों का समूह कर रहा था हुड़दंग, मारपीट के लिए किसी युवक की कर रहे थे तलाश, पुलिस ने बलवे का प्रकरण किया दर्ज
- रतलाम: किराना दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आए बाइक सवार बदमाश और महिला के गले से सोने की चेन खींच कर भाग गए
- रतलाम: विभाजित भूखण्डों की समस्या के निराकरण को लेकर शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नियम में जल्द संशोधन की मांग
- भोपाल:प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्रियों को भी समान अधिकार का निर्णय,आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित के लिए सुराज नीति-2023 का अनुमोदन, मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक