रतलाम -जावरा ,15 अक्टूबर / आगामी दिनों में ओद्योगिक निवेश के लिए आयोजित हो रहे मेग्निफिसेंट एम् पी में जावरा शुगर मिल निवेश क्षेत्र में टेक्स्टाईल गारमेंट पार्क के साथ फ़ूड प्रोसेसिंग व एग्रो बेस्ड उद्योग स्थापित किये जाने की कार्ययोजना बनाई जावे,ताकि क्षेत्र में नए निवेश आ सके और नए रोजगार शुरू हो सके l
उक्त आशय का पत्र जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखा है l डॉ पाण्डेय ने कहा है कि प्रदेश में ओद्योगिक निवेश के लिए मेग्निफिसेंट एम् पी का आयोजन होने जा रहा है,जिसमे जावरा जिला रतलाम में निवेश क्षेत्र को प्राथमिकता दिए जाने की आवश्यकता है l उल्लेखनीय है कि जावरा में बंद पड़ी शुगर मिल जावरा को उद्योग विभाग में हस्तांतरित किये जाने के पश्चात उनके द्वारा लगातार यहाँ फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट एवं एग्रो बेस्ड उद्योग का निवेश किये जाने के लिए निवेदन किया गया l विगत शासनकाल में आयोजित हुई ओद्योगिक समिट में भी जावरा के निवेश क्षेत्र को सम्मिलित किये जाने का आग्रह किया गया था l जिसके चलते पूर्व सरकार ने जावरा शुगर मिल परिसर में बहुउत्पाद ओद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के उद्देश्य से फ़ूड प्रोसेसिंग पार्क स्थापित किये जाने के निर्देश भी जारी किये थे l वर्तमान में शुगर मिल परिसर में टेक्स्टाईल गारमेंट पार्क की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया है l इस निर्णय का पूर्व में धन्यवाद प्रेषित किया था l विधायक डॉ पाण्डेय ने उल्लेख किया कि शुगर मिल परिसर से मात्र 35 किमी पर ही रतलाम रेलवे जक्शन है ,जंहा प्रदेश के सभी क्षेत्रो के अलावा दिल्ली-मुम्बई रेल आवागमन होता है ,इसके अलावा मिल परिसर से कुछ ही दुरी पर फोर लेंन अंतरराज्यीय राज मार्ग व् टू लेन मार्ग भी है l जावरा में “अ” श्रेणी की बहु प्रसिद्ध कृषि उपज मंडी है,जंहा कृषि के अलावा मसाला उत्पाद की आवक होती है l इन सभी विशेषताओं के फलस्वरूप शुगर मिल परिसर के शेष क्षेत्र में एग्रो बेस्ड उद्योग प्रारम्भ किये जाने की प्रचुर सम्भावना है l जो निवेशको को आकर्षित किये जाने का सशक्त माध्यम हो सकता है l इस लिए गारमेंट टेक्स्टाईल पार्क के साथ एग्रो बेस्ड उद्योग को प्रारम्भ किये जाने की कार्ययोजना को
मेग्निफिसेंट एम पी समिट में सम्मिलित किये जाना चाहिए l
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व