रतलाम,21अक्टूबर2019/ हाल ही मे प्रदेश सरकार द्वारा महापौर के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचन के अधिकार आम मतदाताओं से छिनकर महापौर निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से करवाये जाने का प्रदेश भर मे भाजपा ने विरोध करते हुए एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधीश को सौंपा।
रतलाम मे भी भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा एवं रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप के नेतृत्व मे भाजपा नेताओं, पार्षदों एवं बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
ज्ञापन मे कहा गया कि महापौर निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से करवाये जाने का फेसला जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर कुठाराघात है। अप्रत्यक्ष प्रणाली से पार्षदों के जरिये महापौर का निर्वाचन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा साथ ही वार्डो के संभावित परिसीमन का भी रतलाम की जनता की और से हम विरोध करते है। भाजपा के इस विरोध के समर्थन मे रतलाम के विभिन्न वार्डो के मतदाताओं द्वारा किये गये हजारों हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन की प्रतिया भी राज्यपाल के नाम दिये गये ज्ञापन के साथ भाजपा नेताओं द्वारा जिला प्रशासन को सौंपी गई।
ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने किया इस अवसर पर श्री लुनेरा एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप के अलावा महापौर डाॅ.श्रीमति सुनीता यार्दे, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, पूर्व महापौर शेलेन्द्र डागा निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल मंडल अध्यक्ष रमेश बदलानी, जयवंत कोठारी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इब्राहीम शेरानी, जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव, मंडल महामंत्री मनोज शर्मा, नंदकिशोर पंवार, गोपाल शर्मा, पार्षद प्रेम उपाध्याय, भगत भदौरिया, सुरज जाट, मंगल लोढ़ा, ताराचंद पंचोनिया, श्रीमति सीमा टांक, श्रीमति सोना शर्मा, पप्पु पुरोहित, सुशील कुमावत, रणजीत परिहार, पूर्व एल्डरमेन देवशकर पांण्डे, पार्षद प्रतिनीधि राकेश परमार, हार्दिक मेहता, करण वशिष्ठ , बाबुलाल कर्णधार सहित अनेक भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम का गोल्ड काॅम्प्लेक्स मालवा ही नहीं पूरे देश में पहचाना जाएगा – विधायक चेतन्य काश्यप,- शहर के वार्ड क्रमांक 35, 39, 40 एवं 49 में पहुंची विकास यात्रा
- महंगी हुई होम और कार लोन की ईएमआई, RBI ने फिर बढ़ाया रेपो रेट
- रतलाम: शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश नगर में 15 साल के किशोर को चाकू मारकर घायल किया
- रतलाम: सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में विवाद, रेडीमेड व्यापारी युवक की चाकू मारकर हत्या
- रतलाम: दो बत्ती चौपाटी पर लट्ठ और बेसबॉल लिए युवकों का समूह कर रहा था हुड़दंग, मारपीट के लिए किसी युवक की कर रहे थे तलाश, पुलिस ने बलवे का प्रकरण किया दर्ज
- रतलाम: किराना दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आए बाइक सवार बदमाश और महिला के गले से सोने की चेन खींच कर भाग गए
- रतलाम: विभाजित भूखण्डों की समस्या के निराकरण को लेकर शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नियम में जल्द संशोधन की मांग
- भोपाल:प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्रियों को भी समान अधिकार का निर्णय,आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित के लिए सुराज नीति-2023 का अनुमोदन, मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक