रतलाम,14अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। शिवगढ निवासी एक युवक को सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर एक व्यक्ति से ऑनलाईन मोटर साइकिल खरीदना महंगी पडी ओर उसने हजारों की राशि गवा दी। जब मोटर साइकिल भेजने वाले ने पल्ला झाडा तो फरियादी ने पुलिस में रिर्पोट की।
पुलिस के अनुसार शिवगढ के निवासी भोलाशंकर पिता बगदीराम उम्र 22 वर्ष का अपनी फेसबुक आईडी चलाने के दौरान आरोपी से परिचय हुआ। आरोपी ने अपना नाम विकास पिता आरएन पटेल निवासी संजय नगर रीवा बताया। आरोपी युवक द्वारा अपनी फेसबुक आईडी पर इनफील्ड मोटर साइकिल बेचने का विज्ञापन लगा रखा था। इस पर फरियादी भोलाशंकर ने उससे संपर्क कर बात की तो दोनो के बीच 71 हजार रूपये में मोटर साइकिल बेचने की बात तय हुई। जिसके चलते फरियादी ने 3 अक्टूबर को शिवगढ से 5 हजार रूपये आरोपी मोबाइल धारक के अकाउंट में डाले ,लेकिन बाईक नही आई । बाइक नहीं आने पर फरियादी ने संपर्क साधा तो उसने कहा कि अभी ओर राशि भेजना होगी तब गाडी डिलीवर होगी। इसके बाद फरियादी ने रतलाम आकर 35 हजार रूपये और खाते डाले। फिर संपर्क किया तो आरोपी ने कहा कि आपको पूरी राशि ही खाते में डालनी होगी तो फरियादी ने विगत दिवस पुन: 31 हजार रूपये शिवगढ से डाले। लेकिन उसके बावजूद भी मोटर साइकिल नही आई तो उसने आरोपी मोबाइल धारक से फिर से संपर्क साधा तब आरोपी ने कहा कि आप लेट हो गए है ,20 हजार रूपये और डालने होंगे। आरोपी व्यक्ति द्वारा बार-बार राशि मांगने ओर गाडी नही भेजने पर फरियादी परेशान हो गया ओर उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व