रतलाम,22नवम्बर(खबरबाबा.काम)। रतलाम रेंज के डीआईजी गौरव राजपूत ने आज रतलाम में अपने वार्षिक निरीक्षण की शुरुआत की। डीआईजी समय के इतने पाबंद रहे कि ठीक समय 8.30 बजे पुलिस लाइन पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के साथ पुलिस अधिकारी कर्मचारी की वार्षिक परेड का निरीक्षण कर जायजा लिया।
सालाना परेड में डीआईजी श्री राजपूत ने पुलिस परेड के साथ खाकी वर्दी किट, संदूक में सामग्री सहित वाहनों का बारिकी से निरीक्षण कर पुलिस जवानों से सवाल-जवाब भी किए। निरीक्षण दौरान वाहनों के मामले में एक अधिकारी को फटकार भी लगाई।
डीआईजी परेड का जायजा लेकर वाहनों को देखने पहुंचे। यहां वाहन की सर्विस बुक को थामकर जैसे ही उन्होंने पन्ना पलटा तो जांच के नीचे दस्तखत नहीं पाकर मौजूद अधिकारी को लताड़ लगाई। सवाल किया कि कम से कम जांच पर तो दस्तखत होना चाहिए की नहीं? निरीक्षण दौरान डीआईजी ने हिदायत दी कि आइंदा इस तरह की गलती दोबारा से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईजी गौरव राजपूत ने अपना निरीक्षण बड़ी ही सरलता के साथ किया,बावजूद इसके पुलिस कर्मचारियों में घबराहट देखी गई। वाहन चालको से वाहन चलाने में होने वाली परेशानी, ब्रेक, आईल और हवा के साथ तही उनके रखरखाव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जेल वाहन की तारिफ भी की।
बिलपांक थाने के वाहन और कीट के साथ मौजूद चालक से डीआईजी ने कहा कि वाहन में सवार टीआई साहब को पत्थर लगने से खून बहुत निकल रहा है और तूम अकेले हो ऐसे में क्या करोगे। चालक फस्र्ट एड बॉक्स को खोलते हुए सामान को इधर-उधर करने लगा तब कहा कि खून बहुत निकल रहा है जल्दो करो लेकिन प्रथामिक उपचार के बारे में ठीक से बता नहीं पाया। इस पर डीआईजी ने संबंधित को निर्देशित किया कि पुलिस वाहन चालकों को प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान भी बहुत जरूरत है।
बलवा परेड के बाद लगा दरबार
वाहन निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बलवा परेड के लिए बलवाईयों को तैयार रहने के लिए निर्देशित किया। बलवा ड्रिल परेड का निरीक्षण पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया। बाद में डीआईजी ने पुलिस लाइन में ही जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिए दरबार लगाया। जिसमें डीआईजी ने अपने मातहतों से सीधे संवाद कर उनकी समस्या को जाना। जिले के पुलिस थाना से आए अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए।
कल थानों का निरीक्षण होगा
डीआईजी वार्षिक निरीक्षण दौरान कल सुबह जिले के जावरा शहर, ग्रामीण, आलोट या सैलाना अनुभाग में से किसी भी एक कार्यालय का निरीक्षण पर जाएंगे। इस निरीक्षण के दौरान भी रिकार्ड व रख रखाव आदि को चेक किया जाएगा ,साथ ही इन अनुभाग के किसी भी थाने का निरीक्षण कर थाने के रिकार्ड, मालखाना, वाहनों, अपराधों आदि की समीक्षा के साथ थाने के स्टॉप से उनकी समस्याओं के सम्बंध में भी सीधा सवांद किया जाएगा।
Trending
- रतलाम: कैन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
- रतलाम: सरकार की नीतियों से चिकित्सक असंतुष्ट, मांगे नहीं मानी तो आंदोलन, हड़ताल सब करेंगे। चिकित्सक संपर्क यात्रा पहुंची रतलाम, पत्रकार वार्ता में यात्रा संयोजकों ने कहीं यह बातें
- इंदौर:कांग्रेस नेता के बेटे का फिरौती के लिए अपहरण कर की हत्या
- रतलाम: भाजयुमो द्वारा विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
- रतलाम: संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम जावरा में आयोजित हुआ, विधायक डा. पाण्डेय ने रथ को हरी झण्डी दिखाकर विकास यात्रा की शुरूआत की, रथों को हरी झंडी दिखाई गई, लगभग 55 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास हुए
- रतलाम: कर सलाहकार परिषद एवं रतलाम सीए शाखा ने बजट 2023 पर की परिचर्चा, नए प्रावधानों की दी जानकारी
- उज्जैन प्रेस क्लब द्वारा नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का स्वागत और पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह को दी गई विदाई, कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने कहा- समन्वय के साथ करेंगे शहर का विकास
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का बड़ोदिया शिविर सम्पन्न, 312 मरीजों की हुई जाँच,गंभीर मरीजो का घर जाकर चिकित्सकों ने किया ईलाज