रतलाम,15दिसम्बर(खबरबाबा.काम)/ पूर्व सरकार के 15 वर्ष के कार्यकाल में अधिकारी मन मर्जी से सरकार चला रहे थे।भ्रस्टाचार चरम पर था। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री सिंघम के रूप में उभर कर आये है। सख्ती से माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है। अवैध कब्जा और कालोनी काटने वालो की लिस्ट बना ली है ,सबके खिलाफ कार्रवाई होगी, चाहे किसी भी पार्टी का क्यो न हो।जो सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
यह कहना है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह का। श्री सिंह रविवार शाम को रतलाम में सर्किट हाउस पर पत्रकारो से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर सरकार को 10 में से 10 नंबर देने की बात भी कही।
पूर्व सीएम ने यह भी कहा
श्री सिंह ने कहा कि देश में अभी भाजपा की नहीं, केवल मोदी-शाह की सरकार है जिसने भारत के सभी पड़ोसी मुल्कों के साथ अपने संबंध बिगाड़ लिए हैं। धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में क्या स्थिति है और अब एनआरसी से पूर्वोत्तर की क्या हालत है। श्री सिंह ने कहा कि मोदी-शाह सरकार ने पड़ोसी राज्य बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यानमार, चीन, श्रीलंका, अफगानिस्तान तक से संबंध खराब कर लिए हैं। नेपाल, भूटान तक से अच्छे संबंध नहीं रहे। अटल जी ने कहा था कि हम दोस्त चुन सकते हैं, पड़ोसी नहीं इसलिए पड़ोसियों से जहां तक संभव हो अच्छा व्यवहार करना चाहिए।
हेलीपैड और सर्किट हाउस पर कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
रविवार शाम को रतलाम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का हेलीपेड और सर्किट हाउस पर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सर्किट हाउस पर कांग्रेसी नेताओं के साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी श्री सिंह के स्वागत के लिए पहुंचे।
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व