रतलाम,15दिसम्बर(खबरबाबा.काम)/जिले में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि अब दिनदहाड़े मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने से भी बाज नहीं आ रहे है। बदमाश फिर दिनदहाड़े एक मकान में घुसे और जेवर व नगदी पर हाथसाफ कर भाग निकले।
चोरी की वारदात अहिंसा के ग्राम के पीछे रेहमत नगर की है। गुडिया पिता नंदलाल सूर्यवंशी अहिंसा ग्राम के पीछे रेहतमनगर में रहते है। गुडिया काम से गया था कि इसी बीच बदमाश चोरी के लिए मौका ताड़कर मकान में घुसे और वहां से नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए।
मकान में चोरी की पता चलने पर सूर्यवंशी ने स्टेशनरोड थाना पुलिस को सूचना दी। फरियादी के मुताबिक बदमाश घर में रखे दस हजार नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर पर हाथसाफ कर गए। बहरहाल, स्टेशनरोड थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सोयाबीन चुराकर ले जाते पकड़ा
रतलाम/ सोयाबीन चोरी की वारदातें भी इन दिनों खूब हो रही है। सैलाना के पास गांव से एक युवक सोयाबीन चुराकर ले जा रहा था कि आसपास के लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।पकड़ाये युवक को पुलिस के हवाले किया गया।
बोदिना रहवासी बसंतीलाल पिता ताराचंद पाटीदार ने मकान के बाहर बरामदे में सोयाबीन की बोरियां रख रखी है। शाम को गांव के ही युवक ने बसंतीलाल पाटीदार की नजरें सोयाबीन की बोरियों पर पड़ी और मौका पाकर वहां से सोयाबीन की बोरी चुराकर ले जा रहा था कि आसपास के लोगो ने उसे बरामदे में से सोयाबीन की बोरी चुराकर ले जाते देख लिया, वैसे ही उसे पकड़ा और थाने ले जाकर पुलिस के हवाले किया। पकड़ाए युवक के पास से सोयाबीन भरी पचास किलो की एक बोरी सहित एक सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में भरी 30 किलो सोयाबीन जब्त की। पकड़ाया युवक बोदिना का ही रहवासी होना बताया जा रहा है। पुलिस थाना सैलाना ने युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
Trending
- रतलाम: कैन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
- रतलाम: सरकार की नीतियों से चिकित्सक असंतुष्ट, मांगे नहीं मानी तो आंदोलन, हड़ताल सब करेंगे। चिकित्सक संपर्क यात्रा पहुंची रतलाम, पत्रकार वार्ता में यात्रा संयोजकों ने कहीं यह बातें
- इंदौर:कांग्रेस नेता के बेटे का फिरौती के लिए अपहरण कर की हत्या
- रतलाम: भाजयुमो द्वारा विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
- रतलाम: संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम जावरा में आयोजित हुआ, विधायक डा. पाण्डेय ने रथ को हरी झण्डी दिखाकर विकास यात्रा की शुरूआत की, रथों को हरी झंडी दिखाई गई, लगभग 55 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास हुए
- रतलाम: कर सलाहकार परिषद एवं रतलाम सीए शाखा ने बजट 2023 पर की परिचर्चा, नए प्रावधानों की दी जानकारी
- उज्जैन प्रेस क्लब द्वारा नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का स्वागत और पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह को दी गई विदाई, कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने कहा- समन्वय के साथ करेंगे शहर का विकास
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का बड़ोदिया शिविर सम्पन्न, 312 मरीजों की हुई जाँच,गंभीर मरीजो का घर जाकर चिकित्सकों ने किया ईलाज