रतलाम,22दिसम्बर2019/सीएए और एनआरसी को लेकर रतलाम के मुस्लिम समाज ने रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा।
सीएए और एनआरसी के विरोध में रविवार को शहर के मुस्लिम समाज ने शहर काजी के नेतृत्व में एक संक्षिप्त रैली निकाली। यह रैली काजीपुरा में ही काजीहाउस से चौराहे तक निकाली गई और शांतिपूर्ण मार्च के बाद एसडीएम लक्ष्मी गामड़ को काजीपुरा में ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। एहतियात के लिए इस दौरान पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रहा। रास्तों सहित शहर के अन्य हिस्सों में भी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जो लगातार गश्त और तैनाती दे रहे हैं।
चीफ काजी सय्यद आसिफ अली और शहर काजी सय्यद अहमद अली के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग काजीहाउस से निकले। रैली के रूप में लोग चौराहे तक पहुंचे जहां एसडीएम लक्ष्मी गामड़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि रतलाम व हिंदुस्तान के तमाम मुसलमानों व धर्म निरपेक्ष नागरिकों की सरकार से गुजारिश है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में सीएए और एनआरसी देश में लागू करने का निर्णय लिया है, वह संविधान के विरुद्ध है। इससे भारत के संविधान की धारा 14 का उल्लंघन होता है। संविधान ने देश के नागरिकों को बिना जाति, वर्ग, धर्म, संप्रदाय के भेदभाव किए रहने का अधिकार दिया है, लेकिन ये बिल जाति, वर्ग आदि के नाम पर भेदभाव कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में एनआरसी लागू करने की मंशा जता चुकी है। इस देश के कई निवासी है जो गरीब तबके के हैं, अशिक्षित हैं, जिनके पास अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कागज नहीं है। ऐसे में समाज एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में रैली की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद शनिवार से काजी परिवार के नेतृत्व में मुस्लिम समाज दवारा जुलुस की अनुमति की मांग को लेकर सत्याग्रह शुरू किया गया था। इसके बाद बीती शाम प्रशासन ने काजीपुरा क्षेत्र में रैली निकालने की अनुमति प्रदान कर दी थी। प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद आज विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में शहर काजी अहमद अली,चीफ काजी आसिफ अली के अलावा कांग्रेस नेता वासिफ काजी,सोहेल काजी,समाजसेवी लियाकत काजी मकसूद काजी समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे।
Trending
- इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में रतलाम के समावेश पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित
- बिग ब्रेकिंग: इंदौर मेट्रोपॉलिटन विस्तार में रतलाम को बड़ी सौगात,मेट्रो कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट से जुड़ेगा रतलाम… मालवा में 14,000 वर्ग किलोमीटर का विशाल मेट्रोपॉलिटन रीजन विकसित किया जाएगा
- बिग ब्रेकिंग: बीजेपी संगठन में नई पीढ़ी को बड़ी जिम्मेदारी… बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के भोपाल स्थित निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, श्री काश्यप ने किया अभिवादन
- रतलाम: इप्का फाउंडेशन की पहल से रतलाम में 2000 जरूरतमंदों को मिली रोशनी…24 और मरीजों के मोतियाबिंद आपरेशन किए गए
- रतलाम: सच में कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं-जवानी में की थी चोरी की वारदात, बुढ़ापे में पकड़ाया…29 साल लंबी फरारी की कहानी आज हुई समाप्त
- रतलाम: प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में जिला विकास सलाहकार समिति की पहली बैठक हुई, 100 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्णय…. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई प्रदेश सरकार की 2 साल की उपलब्धियां
- रतलाम: जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम युथ समाजसेवी स्व. महेंद्र जी गदिया की तृतीय पुण्यतिथि पर करेगा रक्तदान एवं सेवा सम्मान
