रतलाम,18दिसम्बर(खबरबाबा.काम)/रतलामी सेंव की ब्राडिंग के लिए प्रदेश सरकार की पहल के बाद अब शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने शासन का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया है। मंगलवार को विधायक काश्यप ने विधानसभा में सरकार से अब तक सेंव की ब्रांडिग के लिए किए गए कामो का ब्यौरा मांगा।
विधायक काश्यप ने सरकार से पुछा शासन के बजट में रतलाम के सेव, सागर की बरफी, भिण्ड के पेड़ों, टीकमगढ़-छतरपुर के पीतल उद्योग और महेश्वर एवं चदेरी की साड़ियों की ब्राडिंग और मार्केटिंग करने के संबंध में की गई घोषणा के क्रियान्वयन की क्या स्थिति है? इसके लिये क्या कोई कार्ययोजना बनाई गई है? उसमें कितनी राशि का प्रावधान किया गया है?
विधायक चेतन्य कुमार काश्यप के सवाल के जवाब मेंमंत्री आरिफ अकील ने बताया कि रतलामी सेव एवं दतिया-टीकमगढ़ के बेलमेटल, महेश्वरी साड़ी एवं चंदेरी के वस्त्र की ब्राडिंग हेतु पूर्व में ही जी.आई.टेग प्राप्त किये जा चुके हैं। शेष उत्पाद की ब्राडिंग हेतु जी.आई. टेग प्राप्त करने की संभावना हेतु परीक्षण किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रचार- प्रसार मद में कुल राशि 757.52 लाख का प्रावधान किया गया है। इसमें अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मेला प्रदर्शनी में प्रदेश के एम.एस.एम.ई. उत्पादों की ब्राडिंग भी की जाकर आयोजन हेतु मांग के आधार पर संबंधित एजेंसी को परीक्षण उपरांत राशि उपलब्ध कराई जाती है।
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व