नई दिल्ली,3जनवरी2020/ संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 8 जनवरी को NDA & NA (I) परीक्षा के तौर पर इस साल की पहली भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. इससे पहले यूपीएससी ने बीते साल जून के महीने में ही 2020 की भर्तियों का कैलेंडर (Recruitment Calendar) जारी कर दिया था.
बता दें कि आयोग के सालाना भर्ती कैलेंडर में आईएएस, एनडीए, जियोलॉजिस्ट सर्विस एग्जाम जैसी भर्ती परीक्षाएं रहती हैं. यह कैलेंडर सटीक और विश्वसनीय रहता है. यहां तक कि कर्मचारियों की भर्ती करने वाली कई संस्थाओं ने यूपीएससी के इस भर्ती कैलेंडर के फॉर्मेट को फोलो भी किया है. यूपीएससी हर साल सिविल सर्विस जैसी अहम परीक्षा का आयोजन करता है. बता दें कि हर साल सिविल सर्विस परीक्षा के लिए तकरीबन 10 लाख उम्मीदवार रजिस्टर करते हैं.
इस साल होने वाली सिविल सर्विस 2020 भर्ती की घोषणा 12 फरवरी को की जाएगी. सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 31 मई को आयोजित की जाएगी. सिविल सर्विस के अलावा यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा, कम्बाइन्ड डिफेंस सर्विस परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा भी आयोजित करता है. मार्च के महीने में इंडियन इकनॉमिक सर्विस/इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा की घोषणा की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 26 जून को होगा.
रेलवे में असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर, इंडियन ऑर्डनेंस फैक्टरी हेल्थ सर्विस में असिस्टेंट मेडिल ऑफिसर और सेंट्रल हैल्थ सर्विस में जूनियर पदों पर भर्ती के लिए कंबाइन्ड मेडिकल सर्विस परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल से शुरू होंगे.
अप्रैल महीने में यूपीएससी केंद्रीय सैन्य पुलिस बलों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा के जरिए सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत- तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट कमांडेंट्स (ग्रुप ए ) का चयन किया जाएगा.
साल में दो बार आयोजित की जाने वाली एनडीए परीक्षा का दूसरा संस्करण एनए परीक्षा 2020 की जून के महीने में घोषणा की जाएगी. 6 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
इसी तरह साल में दो बार होने वाले सीडीएस एग्जाम को लेकर नोटिफिकेशन अगस्त 2020 में आएगा. इससे पहले सीडीएस परीक्षा का नोटिफिकेशन अक्टूबर 2019 में आया था जिसकी परीक्षा 2 फरवरी को होनी है.
(साभार-एनडीटीवी)
Trending
- रतलाम: कैन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
- रतलाम: सरकार की नीतियों से चिकित्सक असंतुष्ट, मांगे नहीं मानी तो आंदोलन, हड़ताल सब करेंगे। चिकित्सक संपर्क यात्रा पहुंची रतलाम, पत्रकार वार्ता में यात्रा संयोजकों ने कहीं यह बातें
- इंदौर:कांग्रेस नेता के बेटे का फिरौती के लिए अपहरण कर की हत्या
- रतलाम: भाजयुमो द्वारा विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
- रतलाम: संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम जावरा में आयोजित हुआ, विधायक डा. पाण्डेय ने रथ को हरी झण्डी दिखाकर विकास यात्रा की शुरूआत की, रथों को हरी झंडी दिखाई गई, लगभग 55 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास हुए
- रतलाम: कर सलाहकार परिषद एवं रतलाम सीए शाखा ने बजट 2023 पर की परिचर्चा, नए प्रावधानों की दी जानकारी
- उज्जैन प्रेस क्लब द्वारा नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का स्वागत और पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह को दी गई विदाई, कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने कहा- समन्वय के साथ करेंगे शहर का विकास
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का बड़ोदिया शिविर सम्पन्न, 312 मरीजों की हुई जाँच,गंभीर मरीजो का घर जाकर चिकित्सकों ने किया ईलाज