रतलाम,7जनवरी(खबरबाबा.काम)। शहर के दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत सूरजश्री कॉलोनी के मकान का ताला तोड़कर बदमाश सोने के चांदी के जेवर सहित नगदी पर हाथसाफ कर गए। वहीं जवाहरनगर में घर के बाहर से गन्ने की चरखी मौका पाकर चुरा ले गए।
दीनदयालनगर थाना पुलिस ने मोतीलाल पिता सरदार गरवाल निवासी सूरजश्री कॉलोनी की रिपोर्ट दर्ज की है। मोतीलाल गरवाल ने पुलिस को बताया कि 5 जनवरी की रात को घर पर कोई नहीं था, मकान पर ताला लगा था कि बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर घर में घुस गए।बदमाश यहां से सोने का कांटा, चांदी का हाथ फूल चुरा लिया। वहीं 10 हजार नगदी रुपए पर हाथसाफ कर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। चोरी का पता चलने पर गरवाल ने पुलिस को सूचना दी। बहरहाल,पुलिस ने फरियादी मोतीलाल गरवाल की रिोपर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
उधर, जवारहनगर रहवासी अनिल पिता नानालाल सिरोदिया के यहां से गन्ने की चरखी बदमाश चुरा ले गए। फरियादी अनिल सिरोदिया ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर गन्ने का रस निकालने की मशीन पड़ी थी कि 5-6 जनवरी की दररम्यानी रात को अज्ञात बदमाश मौका पाकर वहां से गन्ने की चरखी चुरा ले गए। सुबह देखा तो मशीन को नदारत पाया। आसपास काफी तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। बहरहाल, औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने फरियादी अनिल सिरोदिया की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला विभिन्न धारा में दर्ज कर मशीन की तलाश शुरू कर दी है।
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण
- रतलाम: सैलाना पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, खेतों में पहुंचकर जाना फसल का हाल,करिया में किसान चौपाल लगाई,कहा- सरकार किसानों के साथ खड़ी
- रतलाम: अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन, मंडी से पैदल रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे, मांगे नहीं मानने पर करणी सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने दी आंदोलन की चेतावनी
- रतलाम: खेत में छुपा कर रखी थी अवैध शराब, पुलिस ने दबिश देकर जब्त की, आरोपी और उसके साथी मौके से भाग निकले
- रतलाम: बाजार में सब्जी खरीदने गई महिला को बदमाशों ने ठगा-कागज की गड्डी थमाकर सोने के आभूषण लेकर हुए चंपत
- रतलाम के दो युवक दाहोद में एम.पी. पासिंग की गाड़ी में ड्रग्स ले जाते हुए पकड़े गए,20 लाख का एम.डी. ड्रग्स जब्त
- रतलाम: 21 सितंबर को आयोजित होने वाली नमो युवा रन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक हुई, तैयारियों को लेकर हुई चर्चा
- रतलाम: पत्रकार बीमा योजना नि:शुल्क करने सहित अन्य मांगों को लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन