रतलाम, 21मार्च2020/कोरोनावायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को देश में जनता कर्फ्यू लगेगा। गुरुवार को देश के नाम अपने संबोधन में उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे सभी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में शामिल हों। प्रधानमंत्री की इस अपील का असर जनता में बखूबी देखने को मिला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा था कि जनता कर्फ्यू में शाम पांच बजे सभी लोग उन कर्मियों, सेवाओं और संगठनों को सम्मान देने के लिए अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर पांच मिनट तक ताली या थाली बजाएंगे, जो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोगों को बचाने में लगे हैं।
वे लोग अपना कार्य कर रहे हैं। शनिवार को इसी सिलसिले में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने भी सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को एक पत्र भेजकर कहा है कि वे अपने राज्यों में सायरन बजाना सुनिश्चित करें।
पुलिस विभाग के अलावा फायर, सिविल डिफेंस और औद्योगिक यूनिट अपना सायरन शाम पांच बजे बजाना शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि यह सायरन देश में एक साथ बजने वाला सबसे बड़ा सायरन होगा।
पीएम मोदी की इस अपील का असर शुक्रवार और शनिवार को भी देखने को मिला है। दिल्ली मेट्रो ने भी एलान कर दिया कि रविवार को मेट्रो का संचालन नहीं होगा। कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर देश के कई शहरों में मॉल्स, विभिन्न स्मारकों और दूसरे सार्वजनिक स्थानों को बंद करने का घोषणा कर दी गई है।
पीएम मोदी ने कहा था कि 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए। अभी तक विज्ञान कोरोना महामारी से बचने के लिए कोई उपाय नहीं ढूंढ़ पाया है, न ही कोई वैक्सीन बन पाई है।
दुनिया के जिन देशों में कोरोना का प्रभाव है, वहां का संकट सामान्य बात नहीं है। बड़े-बड़े और विकसित देश इससे प्रभावित हैं, तो ऐसे में यह सोचना कि भारत पर इसका असर नहीं पड़ेगा, गलत है।
रतलाम में शाम 5 बजे बाजार बंद
कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू के पूर्व शनिवार शाम 5:00 बजे ही बाजार बंद हो गए।पुलिस और प्रशासन ने भी आमजन से दुकानें बंद करने और सभी से घर में ही रहने की अपील की। आम जनता ने भी इसमें सहयोग किया और अपने प्रतिष्ठान 5:00 बजे बंद कर दिए।आवश्यक वस्तुओं की दुकानें चालू है।
Trending
- रतलाम पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान में बड़ी सफलता-14 वर्ष पूर्व लापता हुई नाबालिक बालिका को खोज निकाला, इंदौर से किया बरामद,1 आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 6 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित 20 नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण
- रतलाम: बच्चे खेलों को संस्कार के रूप में ले और पुरस्कार प्रेरणा तथा नई ऊर्जा संचारित करें – चेतन्य काश्यप…25 वें खेल चेतना मेला का पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद समारोह संपन्न
- रतलाम: जावरा में फैक्ट्री में गैस रिसाव,मची अफरा-तफरी, आसपास की फैक्ट्रियों में छुट्टी ,इप्का और नागदा ग्रेसीम से तकनीकी टीम पहुंची, 5 लोग अस्पताल में भर्ती
- रतलाम: रेडक्रॉस समिति पुराने क्लिनिक भवन में डायग्नोस्टिक व कैंसर सेंटर शुरू करने का भेजेगी प्रस्ताव, संचालक मंडल ने भवन का किया निरीक्षण
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात, सीएम ने कहा-विकास की दौड़ में जावरा को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा…
- रतलाम: राॅयल काॅलेज में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान उन्मुखीकरण व सह प्रशिक्षण सम्पन्न
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
