रतलाम 23 मार्च 2020/ कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत जिले में लागू लॉक डाउन के दौरान प्रतिबंध शिथिल अवधि में कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा चार दलों का गठन किया गया है।
विभिन्न स्रोतों से जानकारी के अनुसार प्रतिबंध शिथिल अवधि के दौरान कई स्थानों पर खाद्य सामग्री की दुकानों पर मूल्य से अधिक दाम पर सामग्री विक्रय किए जाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई है। इस परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर द्वारा दल गठन किया जाकर खाद्य सामग्री दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
गठित किए गए दलों के तहत पुलिस थाना स्टेशन रोड क्षेत्र में आने वाली खाद्य सामग्री की दुकानों की जांच हेतु नायब तहसीलदार सुश्री पूजा भाटी, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री उमेश पांडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.आर. सोलंकी का दल गठित किया गया है। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खाद्य सामग्री की दुकानों की जांच के लिए नायब तहसीलदार श्री मुकेश सोनी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि खांबेटे तथा ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती सारिका अग्रवाल का दल गठित किया गया है। इसी तरह पुलिस थाना माणकचौक क्षेत्र अंतर्गत आने वाली खाद्य सामग्री की दुकानों की जांच के लिए नायब तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत शर्मा तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मोहित मेघवंशी का दल गठित किया गया है। पुलिस थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाली खाद्य सामग्री दुकानों की जांच के लिए नायब तहसीलदार सुश्री पीहू कुरील, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति मंडोरिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री राम नरेश दिवाकर का दल गठित किया गया है।
जांच दल में शामिल अधिकारी अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर खाद्य सामग्री की दुकानों पर जांच करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं जिला दंडाधिकारी को अवगत कराएंगे।
Trending
- रतलाम: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 6 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित 20 नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण
- रतलाम: बच्चे खेलों को संस्कार के रूप में ले और पुरस्कार प्रेरणा तथा नई ऊर्जा संचारित करें – चेतन्य काश्यप…25 वें खेल चेतना मेला का पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद समारोह संपन्न
- रतलाम: जावरा में फैक्ट्री में गैस रिसाव,मची अफरा-तफरी, आसपास की फैक्ट्रियों में छुट्टी ,इप्का और नागदा ग्रेसीम से तकनीकी टीम पहुंची, 5 लोग अस्पताल में भर्ती
- रतलाम: रेडक्रॉस समिति पुराने क्लिनिक भवन में डायग्नोस्टिक व कैंसर सेंटर शुरू करने का भेजेगी प्रस्ताव, संचालक मंडल ने भवन का किया निरीक्षण
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात, सीएम ने कहा-विकास की दौड़ में जावरा को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा…
- रतलाम: राॅयल काॅलेज में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान उन्मुखीकरण व सह प्रशिक्षण सम्पन्न
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
