रतलाम 27 मार्च 2020/ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश शासन हरसंभव प्रयास कर रही है। हर व्यक्ति को पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करना जरूरी है तभी हम अपने जीवन को बचा सकेंगे। सरकार ने चिकित्सा सुविधा के लिए कोई कमी नहीं रखी है।
उक्त बात जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने सिविल हॉस्पिटल जावरा महिला चिकित्सालय के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद, ढोढर एवं जिले की सीमा केंद्र टोल नाका माननखेड़ा व चिकलाना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान कही। सिविल हॉस्पिटल जावरा में कोरोना संक्रमण की जांच एवं उसके उपचार हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे, बीएमओ डॉ. पालडीया भी थे। आपने स्पष्ट कहा कि किसी भी चिकित्सा व्यवस्था के लिए धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी। म प्र शासन ने पूरी तरह से व्यवस्थाएं की है।
यहां आपने चिकित्सा सुविधा एवं उपकरण हेतु अपने पिता व पूर्व सांसद स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायणजी पांडेय की स्मृति में निजी रूप से 51 हजार रु का चेक एसडीएम श्री धोटे को प्रदान किया। इसके पूर्व विधायक डॉ. पांडेय अपने एक माह का वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा कर चुके हैं। विधायक डॉ. पांडेय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद पहुंचे जहां उन्होंने अस्थाई रूप से छात्रावास मे बनाए आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे सेनेटराइज कार्य का भी निरीक्षण किया। बाद में जिले की सीमा टोल नाका माननखेड़ा भी पहुंचे। उसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढर, कालूखेड़ा, मावता एवं चिकलाना में भी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Trending
- रतलाम: जावरा में फैक्ट्री में गैस रिसाव,मची अफरा-तफरी, आसपास की फैक्ट्रियों में छुट्टी ,इप्का और नागदा ग्रेसीम से तकनीकी टीम पहुंची, 5 लोग अस्पताल में भर्ती
- रतलाम: रेडक्रॉस समिति पुराने क्लिनिक भवन में डायग्नोस्टिक व कैंसर सेंटर शुरू करने का भेजेगी प्रस्ताव, संचालक मंडल ने भवन का किया निरीक्षण
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात, सीएम ने कहा-विकास की दौड़ में जावरा को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा…
- रतलाम: राॅयल काॅलेज में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान उन्मुखीकरण व सह प्रशिक्षण सम्पन्न
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- रतलाम: शहर के निजी स्कूल में छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने का मामला विधानसभा में उठा,जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने ध्यान आकर्षण के जरिए निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा भी उठाया…
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
