रतलाम 30 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। केश ट्रांसफर के लिए विधायक चेतन्य काश्यप बनकर फोन करने वाले अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ दीनदयाल नगर पुलिस ने धारा 419,420 व 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाश की जा रही है।
दीनदयाल नगर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि दीनदयाल नगर रतलाम निवासी अभिजीत शर्मा पिता रमेशचन्द्र शर्मा की रिपोर्ट पर मोबाइल नम्बर 9987844400 के धारक के खिलाफ प्रकरण कायम किया है। अभिजीत ने पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को विधायक चेतन्य काश्यप के नाम से फेक कॉल किए जाने की सूचना दी थी। उसके मुताबिक वह रतलाम में फिनो पेमेंट बैंक का डिस्ट्रीब्यूटर है। उसके मोबाइल नंबर 997755 5065 पर बुधवार सुबह 11.12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने नम्बर 9987844400 से कॉल कर राशि ट्रांसफर करने को कहा। उस वक्त अभिजीत का गुगल सर्च पर दिखने वाला उक्त नंबर घर पर था,इसलिए परिजन ने अटेंड किया। परिजनों को कॉल करने वाले ने अपना नाम विधायक चेतन्य काश्यप बताया, तो उन्होंने तत्काल अभिजीत को सूचित किया। अभिजीत ने बाद में अपने जिओ नंबर 7000 812165 से परिजन द्वारा दिए गए नम्बर पर सुबह 11.19 बजे कॉल किया और अपने मामाजी अरुण त्रिपाठी को भी कांफ्रेंस पर जोडा।
उसने बताया कि अज्ञात फोन लगाने वाले व्यक्ति ने उसे कहा कि 25,640 रूपए ट्रांसफर करने को कहा, जब उससे पूछा आप कौन बोल रहे हैं, तो उसने अपना नाम चेतन्य काश्यप विधायक बताया। अज्ञात फोन करने वाले से अभिजीत के मामा ने पूछा कि आप चेतन्य काश्यप बोल रहे हैं, तो वह बोला कि मैं उनका सेक्रेटरी हूं। बाद में सेक्रेटरी के बारे में पूछताछ करने पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन काट दिया। अभिजीत ने इस फेक काल की सूचना विधायक श्री काश्यप को देकर उसकी सत्यता का पता लगाया और उनके और किसी सेक्रेटरी द्वारा काल नहीं करने की पुष्टि होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
—————————
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- रतलाम: शहर के निजी स्कूल में छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने का मामला विधानसभा में उठा,जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने ध्यान आकर्षण के जरिए निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा भी उठाया…
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
- रतलाम: कल 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 20 नवनिर्मित कक्षों का होगा लोकार्पण,6.48 करोड़ की लागत से तैयार कक्ष विद्यार्थियों को किए जाएंगे समर्पित, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि
- शहर में बैखोफ बदमाश-स्टेशन रोड थाने से कुछ दूरी पर ही पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे युवक और उसके दोस्त पर चाकू से हमला, शराब पीने के लिए रुपए और मोबाइल मांगे,नहीं देने पर चाकू मारे,घटना के 16 घंटे बाद FIR…
- रतलाम: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लोगों से कुल 7.50 लाख की ठगी का मामला,आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: सुबह-सुबह सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन का अमला, आक्रोशित लोगों ने किया फोरलेन पर जाम,कई कि.मी. तक लगी वाहनों की लाइन
