रतलाम,21 अप्रैल (खबरबाबा. काम) । लॉक डाउन के दौरान शहर में सोमवार शाम को दो आरोपी पुलिस का सायरन सुनकर एक घर में जबरदस्ती घुसने का प्रयास करने लगे । इस पर मकान मालिक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम करीब 7.30 बजे सालाखेड़ी चौकी क्षेत्र राजीव नगर में आरोपी अरबाज पिता शहजाद मेव निवासी राजीव नगर और सलाउद्दीन पिता अय्यूब मेव निवासी राजीव नगर लॉक डाउन के समय क्षेत्र में घूम रहे थे। इस दौरान क्षेत्र में गुजर रही पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर आरोपी पास में रहने वाले रशीद पिता छोटे खा 35 वर्षीय के घर में जबरदस्ती घुसने का प्रयास करने लगे।
इस पर मकान मालिक रशीद ने आरोपियों मना किया तो आरोपी अरबाज और सलाउद्दीन ने गाली गलौज करते हुए रशीद पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे रशीद के हाथ पर गंभीर घाव हो गया। हमला करने के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गये।
हमले में घायल रशीद खा अपने परिजनों के साथ सालाखेड़ी चौकी पर पहुंचा और पुलिस को अपने साथ हुई घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने घायल रशीद का मेडिकल करवा कर आरोपियों के खिलाफ धारा 188, 294, 323 ,324, 452, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- रतलाम: शहर के निजी स्कूल में छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने का मामला विधानसभा में उठा,जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने ध्यान आकर्षण के जरिए निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा भी उठाया…
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
- रतलाम: कल 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 20 नवनिर्मित कक्षों का होगा लोकार्पण,6.48 करोड़ की लागत से तैयार कक्ष विद्यार्थियों को किए जाएंगे समर्पित, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि
- शहर में बैखोफ बदमाश-स्टेशन रोड थाने से कुछ दूरी पर ही पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे युवक और उसके दोस्त पर चाकू से हमला, शराब पीने के लिए रुपए और मोबाइल मांगे,नहीं देने पर चाकू मारे,घटना के 16 घंटे बाद FIR…
- रतलाम: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लोगों से कुल 7.50 लाख की ठगी का मामला,आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: सुबह-सुबह सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन का अमला, आक्रोशित लोगों ने किया फोरलेन पर जाम,कई कि.मी. तक लगी वाहनों की लाइन
