रतलाम,31मई2020/ पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होते हुए 01 जून, 2020 से गुजरने वाली गाडि़यों के लिए प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के दौरान 22 मार्च,2020 से यात्री गाडि़यों का परिचालन बंद है। यात्रियों की सुविधा को ध्या0न में रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा 100 जोड़ी स्पे शल गाडि़यों के परिचालन का शुभारंभ 01 जून, 2020 से किया जा रहा है। उक्त गाडि़यों में से रतलाम मंडल के विभिन्न स्टे़शनों से होकर 12 जोड़ी गाडि़यों का परिचालन किया जाएगा, जिसमें 11 जोड़ी गाडि़यॉं रतलाम स्टेनश होकर चलेगी तथा एक जोड़ी गाड़ी चित्तौ ड़गढ़-चंदेरिया होकर जाएगी।
भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार रतलाम मंडल के रतलाम स्टेजशन पर यात्रियों की अधिक संख्याी को देखते हुए प्लेाटफार्म पर प्रवेश एवं निकास की अलग-अलग व्य।वस्थाय की गई है। यात्रियों को प्लेकटफार्म क्रमांक 02 से प्रवेश दिया जाएगा तथा गाड़ी से उतरने वाले यात्रियों को निकास की व्य वस्थास प्लेकटफार्म क्रमांक 04 से रहेगी। प्लेेटफार्म पर प्रवेश करने से पूर्व यात्रियों एवं उनके सामानों को सैनेटाइज किया जाएगा।
यात्रा के दौरान यात्रियों को भारत सरकार एवं रेलवे बोर्ड द्वारा जारी अन्य गाइडलाइन का भी पालन करना अनिवार्य रहेगा। कुछ महत्वयपूर्ण गाइडलाइन निम्नायनुसार है:-
1. यात्रियों को गाड़ी प्रस्थान से कम से कम कम 90 मिनट पूर्व स्टेशन पहुँचना होगा।
2. स्पेशल गाड़ियों के एसी, स्लीपर एवं जनरल कोच में यात्रा की अनुमति सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही दी जाएगी।
3. प्लेटफार्म पर प्रवेश से पूर्व यात्री की स्क्री निंग की जाएगी तथा पूर्ण रूप से स्विस्थन यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
4. सभी स्पेशल गाड़ियों में बेडशीट, कंबल नहीं दिए जाएंगे एवं ऑनबोर्ड खाने के ऑर्डर भी नहीं लिए जाएंगे लेकिन रास्ते में स्टेशनों पर कैटरिंग सुविधा चालू रहेगी।
5. सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
6. यात्रियों द्वारा रेलवे स्टेशन एवं गाड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करना अनिवार्य होगा।
7. सभी यात्रियों द्वारा मोबाइल में आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करना अनिवार्य है।
8. यात्रा समाप्त होने के उपरांत यात्री को उस राज्य के द्वारा लागू स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
Trending
- रतलाम: पिता काम से गए और 12 साल का बेटा ट्रैक्टर चला कर ले गया,रास्ते में असंतुलित होकर पलटी खाया, बालक की दबने से मौत
- रतलाम: धर्मदास गण परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा कल 20 अप्रैल को रतलाम में
- रतलाम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में आए, कहा-रतलाम के विकास में सिंधिया परिवार पहले भी साथ था, आगे भी साथ रहेगा…. उद्योगपति राजेश पटेल, समाजसेवी गौरव जाट, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. डॉली मेहरा सहित अन्य का सम्मान
- रतलाम: वसूली में रतलाम यातायात पुलिस का प्रदेश में सातवां स्थान-1 से 15 अप्रैल तक 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
- रतलाम: प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: हाट रोड क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 09 जुआरियो को किया गिरफ्तार,14 हजार रुपए जब्त
- रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग
- रतलाम: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले जलाए