रतलाम 29 मई 2020/ रतलाम जिले तथा शहर में कोरोना मरीजों को चिन्हित करने के लिए सर्वेक्षण गंभीरता के साथ किया जाए। यह निर्देश उज्जैन कमिश्नर श्री आनंद शर्मा ने रतलाम में आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर आईजी उज्जैन श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, डीआईजी रतलाम रेंज श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय डॉ. इंद्रजीत बाकलवार तथा श्री सुनील पाटीदार तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कमिश्नर उज्जैन ने कोरोना एक्शन प्लान, गेहूं उपार्जन, लाइन डिपार्टमेंट द्वारा निर्माण कार्यों का संचालन तथा मेडिकल कॉलेज में हास्पिटल एवं लैब के संबंध में मुख्य रूप से समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में कमिश्नर को जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी, कोरोना एक्शन प्लान के क्रियान्वयन, निर्माण कार्यों की स्थिति के संबंध में गहनता के साथ अवगत कराया।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जिले में स्थापित फीवर क्लीनिक शासन के उद्देश्य अनुसार कार्य करें। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सर्वेक्षण पूरी गहराई और गंभीरता के साथ करवाया जाए। शहर के सर्वेक्षण दलों से सिटी एसडीएम प्रतिदिन फीडबैक लेवे। जिले के बॉर्डर से मेडिकल इमरजेंसी वाले लोगों की आवाजाही पर नजर रखते हुए उनका फीडबैक लिया जाए। शहर में मेडिकल स्टोर्स से सर्दी, खांसी की दवा नियमित रूप से लेने वालों का फीडबैक स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर पहुंचकर लेवे। जितनी जल्दी कोरोना के मरीज की पहचान होगी, उतनी ही जल्दी उसका प्रभावी उपचार संभव होता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके पास कोरोना संबंधी आंकड़े वास्तविक और कंठस्थ हो। कमिश्नर श्री शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना के संदर्भ में प्रत्येक बिंदु को वर्गीकृत करते हुए बिंदुवार आंकड़ों की जानकारी का एनालिसिस किया जाए।
कमिश्नर ने कहा कि कोरोना के मामले में किसी भी स्थिति में प्रशासन संतुष्ट नहीं रहे, सर्वेक्षण गहराई के साथ निरंतर जारी रहे। कमिश्नर ने रतलाम मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट लेब की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि लैब में प्रतिदिन कम से कम 200 सैंपल टेस्ट हो, नीमच जिले के सैंपल भी इसमें शामिल किए जाएंगे, लेब की क्षमता में वृद्धि की जाएगी एक और मशीन आने पर इसकी क्षमता प्रतिदिन 400 से 500 सैंपल टेस्ट की हो सकेगी जिससे अन्य जिलों के भी ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा सकेंगे। कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी मेडिकल कॉलेज तभी ज्यादा सफल माना जाता है जब उसका हॉस्पिटल अच्छा हो, इसलिए हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बेड, आइसोलेशन बेड, जरूरी इक्विपमेंट, पैरामेडिकल स्टाफ आदि शत–प्रतिशत रूप से जरूरत के मुताबिक उपलब्ध रहे।
आईजी श्री राकेश गुप्ता ने भी जिले में कोरोना एक्शन प्लान पर अमल की जानकारी लेते हुए सर्वेक्षण के संबंध में उचित दिशा–निर्देश दिए। आईजी ने होम क्वॉरेंटाइन की स्थिति भी जानी। बताया गया कि अभी रतलाम शहर में 1240 व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन है। कमिश्नर तथा आईजी ने होम क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन किए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए, साथ ही बेहतर मानिटरिंग पर जोर दिया।
कमिश्नर श्री शर्मा ने जिले में लाइन डिपार्टमेंट्स जैसे जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से उनके द्वारा जिले में संचालित किए जा रहे निर्माण कार्यों की अपडेट स्थिति प्राप्त की। कमिश्नर ने इस बात पर जोर दिया कि ठेकेदारों से बात करके जितने भी स्वीकृत निर्माण कार्य हैं या जो अधूरे काम पड़े हैं, उनकी पूर्णता हेतु तेजी से कार्य शुरू करवाए जाएं। नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि सीवरेज के काम पूर्ण करवाने के लिए तत्काल एक्शन ले, ठेकेदार से बात करें। निर्माण कंपनी से बात करें मजदूरों को बाहर से लाना हो तो उसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही निर्माण स्थलों पर मास्क, सैनिटाइजर रखवाने के निर्देश भी दिए।
कमिश्नर श्री शर्मा ने जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि खरीदे गए गेहूं का उठाव शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने खरीदे गए गेहूं की मात्रा, किसानों के भुगतान आदि की जानकारी भी प्राप्त की। बताया गया कि जिले में अब तक लगभग 31000 किसानों को 287 करोड रुपए का भुगतान किया जा चुका है। कमिश्नर ने जिले के मूल निवासी वे श्रमिक जो अन्य स्थानों से वापस घर आए हैं उनका सर्वेक्षण, सत्यापन और पंजीयन कार्य शासन के निर्देश अनुसार पूर्ण गंभीरता के साथ समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
Trending
- क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजनकैबिनेट मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप, आकांक्षा हाट का फीता काटकर किया शुभारंभ
- रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित लाखों की संपत्ति को सफ़ेमा के तहत कराया फ्रिज
- रतलाम में निकलेगी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा, यात्रा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने ली पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर होटलों की चैकिंग,आगंतुकों की जानकारी थाना पुलिस को न देने पर संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
- रतलाम: लोकायुक्त की कार्रवाई, लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिश्वत…कृषि विस्तार अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया
- रतलाम: स्टेशन रोड थाना अंतर्गत मुख्य पोस्ट ऑफिस में चोरी,7 लाख रुपए ले उड़ा बदमाश,एसपी अमित कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, एसपी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई चार टीआई की टीम
- रतलाम: शहर में सभी और गणेश चतुर्थी का उत्साह,150 से अधिक स्थानों पर सज रहे पंडाल, सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम