नई दिल्ली, 13 मई2020/कोरोना संकट के बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने इसे आत्मनिर्भर भारत पैकेज नाम दिया है. पीएम मोदी का यह पैकेज इस मामले में ऐतिहासिक है कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक पैकेज है.
मंगलवार की रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है. लेकिन पीएम मोदी ने बताया कि इस पैकेज में वित्त मंत्री और आरबीआई के द्वारा पहले किए गए राहत के ऐलान भी जुड़े हैं.इसलिए अब लोगों की यह जिज्ञासा बढ़ गई है कि बाकी पैकेज कितने का होगा या कितनी राशि बचती है.
असल मेंं भारतीय रिजर्व बैंक अब तक दो चरणों में करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा कर चुका है. सबसे पहले 27 मार्च को रिजर्व बैंक ने नकदी बढ़ाने के कई उपायों की घोषणा की थी और रेपो रेट में 75 बेसिस पॉइंट की भारी कटौती का ऐलान किया था. सीआरआर घटाकर 4 से 3 फीसदी कर दिया गया. पहले टार्गेटेड लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशन (TLTRO) के द्वारा सिस्टम में 1 लाख करोड़ रुपये के नकदी प्रवाह की बात कही गई. इन सबसे करीब 3.74 लाख करोड़ रुपये की नकदी सिस्टम में आने की बात कही गई. 17 अप्रैल को रिजर्व बैंक ने फिर 50 हजार करोड़ रुपये के नकदी प्रवाह बढ़ाने के उपाय किए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.7 लाख रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मदद देने की बात कही गई.
इस तरह 5.94 लाख करोड़ या करीब 6 लाख करोड़ रुपये रुपये के पैकेज की घोषणा तो पहले ही हो चुकी है. पहले मिल चुके पैकेज इस प्रकार हैं—
1. गरीब कल्याण योजना पैकेज
केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण योजना के तहत 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था. इसके तहत गरीबों के खाते में सीधे पैसा भेजा जा रहा है.
2. TLTR0 1
27 मार्च को भारतीय रिजर्व बैंक ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए. भारतीय रिजर्व बैंक ने सीआरआर में कटौती कर दी थी और पहले टारगेटेड लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशन (TLTRO) घोषणा की, जिससे सिस्टम में 3.74 लाख करोड़ रुपये की रुपये की नकदी आने की बात कही गई थी.
आरबीआई गवर्नर ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से कैश फ्लो में आई चुनौती से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर इसे 3 फीसदी कर दिया गया. रिजर्व बैंक ने targeted long-term repo operation यानी TLTR0 1 का ऐलान किया. रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है. अब रिवर्स रेपो रेट 4% से घटकर 3.75% हो गया है. रिवर्स रेपो रेट में कटौती से बैंकों को नकदी का फायदा होगा. बैंकों को कर्ज मिलने में दिक्कत नहीं होगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने TLTR0 1 के तहत 1 लाख करोड़ रुपये की नकदी बैंकिंग सिस्टम में डालने का ऐलान किया था.
3. TLTR0 2
इसके बाद 17 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक ने फिर कई ऐलान किए गए. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोविड 19 से छोटे और मध्यम आकार के कॉरपोरेट को नकदी की काफी दिक्कत हुई, इसलिए targeted long-term repo operation (टीएलटीआरओ 2.0) का ऐलान किया गया.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि नाबार्ड, सिडबी, एनएचबी की भूमिका ग्रामीण क्षेत्रों और एनबीएफसी आदि के कर्ज प्रवाह के लिए महत्वपूर्ण है. कोविड 19 के दौर में इन संस्थाओं को बाजार से कर्ज मिलने में मुश्किल है, इसलिए नाबार्ड, सिडबी, एनएचबी को 50,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रीफाइनेंसिंग की सुविधा दी जा रही है.
इस तरह सरकार और रिजर्व बैंक के द्वारा अब तक करीब 6 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया जा चुका है. अब पीएम द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये में से 14 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान बाकी है, जो सरकार आगे कई टुकड़ों में कर सकती है.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
- रतलाम: कल 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 20 नवनिर्मित कक्षों का होगा लोकार्पण,6.48 करोड़ की लागत से तैयार कक्ष विद्यार्थियों को किए जाएंगे समर्पित, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि
- शहर में बैखोफ बदमाश-स्टेशन रोड थाने से कुछ दूरी पर ही पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे युवक और उसके दोस्त पर चाकू से हमला, शराब पीने के लिए रुपए और मोबाइल मांगे,नहीं देने पर चाकू मारे,घटना के 16 घंटे बाद FIR…
- रतलाम: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लोगों से कुल 7.50 लाख की ठगी का मामला,आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: सुबह-सुबह सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन का अमला, आक्रोशित लोगों ने किया फोरलेन पर जाम,कई कि.मी. तक लगी वाहनों की लाइन
- रतलाम:लैंड फॉर जॉब स्कैम-रतलाम तक पहुंची जांच की आंच! सीबीआई ने रतलाम मंडल पर कार्यरत 5 कर्मचारियों का रिकॉर्ड मंगाया
- रतलाम में 53 मैरिज गार्डन पर पुलिस ने किए नोटिस चस्पा,मैरिज गार्डन में तेज आवाज़ वाले DJ पर रोक
- रतलाम: खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री कॉलेज, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में हाई मास्क लाइट का उद्घाटन
