इंदौर,20 मई2020/कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 लागू किया गया है। ऐसे में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में भी लॉकडाउन के कारण धारा 144 लागू है जिसके चलते मिठाई-नमकीन की दुकानें बंद हैं। लेकिन जिले के कलेक्टर ने नमकीन की डोर टू डोर आपूर्ति की इजाजत दे दी है। इसके तहत लोग ऑनलाइन ऑर्डर देकर नमकीन खरीद सकते हैं। हालांकि मिठाई की दुकानों को बंद रखने के लिए कहा है। इसके साथ ही अंडे खरीदने के लिए भी ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं।
कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर में 20 नमकीन विक्रेताओं को फोन पर और ऑनलाइन ऑर्डर लेकर डोर टू डोर नमकीन सप्लाई करने की अनुमति दी है। इन प्रतिष्ठानों और एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना आउटलेट नहीं खोलेंगे और निर्माण स्थल से ही ऑर्डर भेजेंगे। निर्माण स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग और समय-समय पर जारी निर्देशों और नियमों का पालन करना होगा। कलेक्टर ने धारा-144 के तहत रियायत के संबंध में यह आदेश जारी किया है।
बंद रहेंगी मिठाई की दुकानें
आदेश के अनुसार जिन्हें अनुमति दी गई है उनमें अपना स्वीट्स, जैन मिठाई भंडार उत्तम भोग, अहिंसा फूड, जय अंबे फूड, प्रथम फूड, अग्रवाल स्वीट्स, प्रकाश नमकीन, महावीर सेव भंडार, जैन मिठाई भंडार जैन फूड एंड नमकीन, डिसेंट टेस्ट फूड प्रोडक्ट, एएमबी फूड प्रोडक्ट, उड़ान फूड प्रोडक्ट, फेमस माहेश्वरी नमकीन, शंकर नमकीन प्रतिष्ठान केरी ऑन फूड, जय फूडस, जैन श्री मार्केटिंग, दोलत सेव भंडार, मुस्कान फूड प्रोडक्ट शामिल है। इनके अलावा अन्य दुकानें पहले की तरह बंद रहेंगी। आदेश के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अंडे भी ऑनलाइन मिलेंगे
कलेक्टर ने अंडे और ड्रेस्ड चिकन की भी डोर टू डोर डिलीवरी का आदेश दिया है। जिन एजेंसियों को यह अनुमति दी गई है वह ऑनलाइन और फोन पर बुकिंग ले सकेंगी। किसी एजेंसी या अन्य संबंधित कारोबारियों, किसानों को अपने कार्यालय या दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और समय समय पर जारी होने वाले दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। अंडे की आपूर्ति के लिए जिन्हें अनुमति दी गई है उनमें त्रिलोक पोल्ट्री, एग मोर पोल्ट्री, हाइनेस पोल्ट्री, समीर पोल्ट्री, रूबी पोल्ट्री, सिमरन किजीन प्रायवेट लिमिटेड, सिमरन फूडस प्रायवेट लिमिटेड, गोरी पोल्ट्री प्रोडक्ट शामिल हैं।
(साभार-अमर उजाला)
Trending
- रतलाम: रेडक्रॉस सोसाइटी, अभिभाषक संघ व समता युवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में लगा स्वास्थ्य शिविर
- रतलाम: मुंबई पुलिस की रतलाम में कार्रवाई-जावरा पुलिस के साथ आपरेशन में 10 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी, दो गिरफ्तार
- रतलाम: समस्याओं को लेकर निगम कमिश्नर का घेराव,मंत्री पर टिप्पणी से नाराज़ हुए पूर्व बीजेपी पार्षद और रहवासी, कार छोड़ पैदल चले गए निगम आयुक्त
- रतलाम: दो बत्ती थाने के पीछे ही युवाओं के दो गुटों में भिड़ंत, चली लाठी-जमकर हुई मारपीट, वीडियो आया सामने…पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के क्वार्टर है यहां
- रतलाम: दिनदयाल थाना ने पकड़ी अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार,कार में हो रही थी तस्करी, 105 लीटर अवैध शराब जब्त
- रतलाम: काला-गौरा भैरव मंदिर में चोरी की वारदात,ताला तोड़ दानराशि ले गए बदमाश… सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद
- रतलाम: कोयला घाट पर दर्दनाक हादसा- ट्रक ने नियंत्रण खोया, रिवर्स होकर पिकअप को चपेट में लिया, रतलाम के दो लोगों सहित तीन की मौत
- रतलाम: बगीचे की बाउंड्री वॉल और भैरवजी का ओटला तोड़ने पर हंगामा, भाजपा पार्षदों के नेतृत्व में फोरलेन पर चक्काजाम
