रतलाम,10मई2020/ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर महू नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी तथा सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी में गेहूं चने सोयाबीन की खुली नीलामी आगामी 13 मई से आरंभ की जा रही है. नीलामी में केवल रतलाम तहसील के किसानों को कृषि उपज विक्रय करने की पात्रता रहेगी.
महू नीमच रोड स्थित अनाज मंडी में गेहूं चना सोयाबीन नीलामी का समय प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक रहेगा इसी प्रकार सब्जी मंडी सैलाना बस स्टैंड पर नीलामी कार्य का समय लहसुन प्याज के लिए प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक रहेगा
मंडी सचिव श्री एम एल बारसे ने बताया कि महू नीमच रोड स्थित मंडी में गेहूं चने सोयाबीन की अधिकतम दो सौ ट्रालीया का घोष विक्रय किया जाएगा. परिस्थिति अनुसार ट्राली संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकेगी .सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी में लहसुन प्याज की अधिकतम 100 ट्रालीयो का विक्रय किया जा सकेगा .गेहूं चना सोयाबीन ट्रालीयो में केवल खुले रूप में लाए जाने पर घोष विक्रय किया जाएगा .किसी भी स्थिति में बोरियों या ढेरियो में नीलामी नहीं की जाएगी. एक वाहन में एक ही प्रकार की जींस एवं एक ही कृषक की कृषि उपज नीलाम होगी .लहसुन प्याज किसान द्वारा प्लास्टिक के कट्टों में संभावित वजन 50 किलोग्राम में भर्ती कर मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु लाया जाएगा. घोष विक्रय प्लास्टिक के कट्टे सहित ही किया जाएगा. किसी भी स्थिति में लहसुन प्याज ट्रालीयो में खुले रूप में लाए जाने पर ढेरियों में घोष विक्रय नहीं किया जाएगा .कोरोना संक्रमण लॉक डाउन अवधि में लागू की गई सौदा पत्रक के आधार पर कृषि उपज विक्रय व्यवस्था पूर्ववत लागू रहेगी.
मंडी प्रांगण में किसी उपज की नीलामी हेतु प्रवेश पाने के लिए किसानों द्वारा मंडी के अधिकृत मोबाइल नंबर पर अपना विवरण दर्ज कराया जाए. इसके बाद मंडी द्वारा किसान को मंडी में उपज लाने के दिनांक से अवगत कराते हुए मोबाइल पर एस एम एस भेजा जाएगा .महू नीमच रोड स्थित मंडी के अधिकृत मोबाइल नंबर तथा कर्मचारियों में श्री पवन पाटीदार 96854 05487, श्री कमलेश दिवाकर 99073 42986 तथा श्री महेंद्र परमार सम्मिलित हैं .इसी प्रकार सब्जी मंडी सैलाना बस स्टैंड के अधिकृत मोबाइल नंबर में श्री रोहन सिंह सिसोदिया 96302 336 50 तथा अशोक बैरागी 9340 42 1949 तथा श्री अंकित खींची शामिल है. कृषि उपज गेहूं लहसुन प्याज के वाहनों का प्रवेश प्रातः 7:00 से 12:00 तक निर्धारित रहेगा. किसान अपने साथ बैंक पासबुक की छायाप्रति फोटो परिचय पत्र के लिए आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति साथ में अनिवार्य रूप से लाएं .कृषक द्वारा मंडी प्रवेश द्वार पर मोबाइल पर प्राप्त मैसेज एम पहचान पत्र दिखाने पर मंडी कर्मचारी द्वारा प्रवेश पर्ची जारी की जाएगी. कोरोना से बचाव संबंधी सभी सावधानियां उपाय अनिवार्य रहेंगे.
Trending
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
- रतलाम: कल 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 20 नवनिर्मित कक्षों का होगा लोकार्पण,6.48 करोड़ की लागत से तैयार कक्ष विद्यार्थियों को किए जाएंगे समर्पित, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि
- शहर में बैखोफ बदमाश-स्टेशन रोड थाने से कुछ दूरी पर ही पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे युवक और उसके दोस्त पर चाकू से हमला, शराब पीने के लिए रुपए और मोबाइल मांगे,नहीं देने पर चाकू मारे,घटना के 16 घंटे बाद FIR…
- रतलाम: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लोगों से कुल 7.50 लाख की ठगी का मामला,आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: सुबह-सुबह सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन का अमला, आक्रोशित लोगों ने किया फोरलेन पर जाम,कई कि.मी. तक लगी वाहनों की लाइन
- रतलाम:लैंड फॉर जॉब स्कैम-रतलाम तक पहुंची जांच की आंच! सीबीआई ने रतलाम मंडल पर कार्यरत 5 कर्मचारियों का रिकॉर्ड मंगाया
- रतलाम में 53 मैरिज गार्डन पर पुलिस ने किए नोटिस चस्पा,मैरिज गार्डन में तेज आवाज़ वाले DJ पर रोक
- रतलाम: खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री कॉलेज, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में हाई मास्क लाइट का उद्घाटन
