रतलाम 30 मई 2020/ जिले में कोरोना संक्रमण पर और प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्य योजना बनाई गई है। सर्वेक्षण के द्वितीय चरण के तहत जिले में खासतौर पर रतलाम शहर में डोर-टू-डोर सघन सर्वेक्षण किया जाएगा। इसे लेकर एक बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में उपस्थित डॉक्टर्स तथा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य व्यक्तियों को सर्वेक्षण हेतु सुनियोजित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस संबंध में नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपने घर में सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रस्त परिजनों की सही जानकारी सर्वेक्षण दलों को दें। जितनी जल्दी व्यक्ति की पहचान होती है उतनी ही जल्दी कोरोना का प्रभावी उपचार किया जाकर व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है, शीघ्र स्वस्थ हो जाता है। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सहायक कलेक्टर सुश्री तपस्या परिहार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रमोद प्रजापति आदि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस द्वितीय चरण के सर्वेक्षण को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। दल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा नगर निगम के सुपरवाइजर सम्मिलित रहेंगे। बताया गया कि रतलाम शहर में बाहर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों से आकर लंबे समय से रह रहे व्यक्तियों पर भी सर्वेक्षण दल फोकस करेंगे, उनकी स्वास्थ्य स्थिति जांची जाएगी। कलेक्टर ने सर्वेक्षण दलों को गहन प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए। मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर संजय दीक्षित द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
फीवर क्लीनिक प्रभावी ढंग से कार्य करेंगे
बैठक में बताया गया कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार जिले में फीवर क्लिनिक प्रभावी ढंग से उपचार व्यवस्था हेतु तैयार किए जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय के फीवर क्लीनिक के अलावा शहर में टीआईटी रोड, मेडिकल कॉलेज तथा निकट स्थित दिलीपनगर में फीवर क्लीनिक अपने नए अपग्रेडेशन में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान के अलावा नागरिकों के घर के पास होकर मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड वेक्टर जनित रोगों आदि के उपचार में प्रभावी एवं सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
Trending
- रतलाम: अवैध शराब के खिलाफ रतलाम पुलिस की कार्रवाई- बोलेरो वाहन से 20 पेटी शराब जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार…दो अन्य युवकों को झोलो में भरकर अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते पकड़ा
- रतलाम: पिता काम से गए और 12 साल का बेटा ट्रैक्टर चला कर ले गया,रास्ते में असंतुलित होकर पलटी खाया, बालक की दबने से मौत
- रतलाम: धर्मदास गण परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा कल 20 अप्रैल को रतलाम में
- रतलाम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में आए, कहा-रतलाम के विकास में सिंधिया परिवार पहले भी साथ था, आगे भी साथ रहेगा…. उद्योगपति राजेश पटेल, समाजसेवी गौरव जाट, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. डॉली मेहरा सहित अन्य का सम्मान
- रतलाम: वसूली में रतलाम यातायात पुलिस का प्रदेश में सातवां स्थान-1 से 15 अप्रैल तक 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
- रतलाम: प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: हाट रोड क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 09 जुआरियो को किया गिरफ्तार,14 हजार रुपए जब्त
- रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग