रतलाम,30मई(खबरबाबा.काम)/ जिले के सरवन थाना क्षेत्र अंतर्गत बेड़दा चौकी क्षेत्र में एक युवक से मारपीट के मामले में शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए बेड़दा चौकी प्रभारी और वहां पदस्थ दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।इस मामले में सैलाना एसडीओपी को जांच सौंपी गई है।
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी डॉ इंद्रजीत बाकलवार ने बताया कि बेड़दा चौकी क्षेत्र के ग्राम अल्काखेड़ी निवासी युवको के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की शिकायत परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त हुई थी। इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर बेड़दा चौकी प्रभारी और दो आरक्षकों को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं मामले की जांच सैलाना एसडीओपी को सौंपी गई है।
आरोप है कि अलकाखेड़ी निवासी दो भाई और उनके दो साथी गाड़ी पर किसी कार्य से जा रहे थे ,रास्ते में गाड़ी रोकने को लेकर पुलिसकर्मियों से उनकी बहस हुई, इसके बाद युवकों के साथ मारपीट की गई ।इस मामले में सैलाना विधायक हर्षविजय गहलोत ने भी ज्ञापन देकर संबंधित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की थी।
इनका कहना है
युवकों के साथ मारपीट की शिकायत मिली थी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने भी इस मामले में अवगत कराया था।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बेड़दा चौकी प्रभारी और दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है । शिकायत की जांच सैलाना एसडीओपी को सौंपी गई है ।
–डा. इंद्रजीत बाकलवार, एएसपी रतलाम
Trending
- रतलाम: धर्मदास गण परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा कल 20 अप्रैल को रतलाम में
- रतलाम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में आए, कहा-रतलाम के विकास में सिंधिया परिवार पहले भी साथ था, आगे भी साथ रहेगा…. उद्योगपति राजेश पटेल, समाजसेवी गौरव जाट, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. डॉली मेहरा सहित अन्य का सम्मान
- रतलाम: वसूली में रतलाम यातायात पुलिस का प्रदेश में सातवां स्थान-1 से 15 अप्रैल तक 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
- रतलाम: प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: हाट रोड क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 09 जुआरियो को किया गिरफ्तार,14 हजार रुपए जब्त
- रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग
- रतलाम: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले जलाए
- रतलाम : DP आभूषण लिमिटेड ने अनधिकृत रूप से शहर में लगा दिए 400 होर्डिंग और स्वागत द्वार, नगर निगम ने थमाया 1.80 लाख रुपए का नोटिस