नई दिल्ली, 5 जून2020/देश के दो राज्य शुक्रवार सुबह भूकंप के झटकों से हिल गए। झारखंड के जमशेदपुर में धरती के कंपन से लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन फिर भी लोगों के बीच दहशत देखने को मिली।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (भूकंप विज्ञान) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 थी। सेंटर ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6.55 बजे जमशेदपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, शहर में किसी भी तरीके के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
वहीं, कर्नाटक का हम्पी शहर भी शुक्रवार सुबह भूकंप के झटकों से हिल गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (भूकंप विज्ञान) ने बताया कि सुबह 6.55 बजे हम्पी में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 थी।
कब-कब दिल्ली-एनसीआर में हिली धरती
3 जून, 2020 को उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 रही। यह रात 10.42 बजे आया। बताया गया कि इसका केंद्र दक्षिण-पूर्व नोएडा में था।
29 मई, 2020 को दिल्ली और इससे सटे कई इलाके धरती के कंपन से हिल गए। इस दौरान भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई।
28 मई, 2020 को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.5 रही। 24 घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटकों से राजधानी हिल गई।
15 मई, 2020 को राजधानी दिल्ली में लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 रही।
10 मई, 2020 को दोपहर में करीब 1.45 बजे दिल्ली और इससे सटे इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई।
13 अप्रैल, 2020 को दिल्ली में लोग भूकंप के झटकों से हिल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 थी और इसका केंद्र दिल्ली ही रहा।
12 अप्रैल, 2020 को 3.5 तीव्रता वाले भूकंप से राजधानी हिल गई। साथ ही भूकंप के झटके दिल्ली से सटे इलाकों में भी महसूस किए गए।
20 दिसंबर, 2019 को शाम 5.09 बजे दिल्ली-एनसीआर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 रही। हालांकि, जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं रही। इसका केंद्र अफगानिस्तान के काबुल में उत्तर-पूर्व में था।
19 नवंबर, 2019 को दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र बिंदु भारत-नेपाल था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई।
(साभार-अमर उजाला)
Trending
- रतलाम: धर्मदास गण परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा कल 20 अप्रैल को रतलाम में
- रतलाम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में आए, कहा-रतलाम के विकास में सिंधिया परिवार पहले भी साथ था, आगे भी साथ रहेगा…. उद्योगपति राजेश पटेल, समाजसेवी गौरव जाट, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. डॉली मेहरा सहित अन्य का सम्मान
- रतलाम: वसूली में रतलाम यातायात पुलिस का प्रदेश में सातवां स्थान-1 से 15 अप्रैल तक 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
- रतलाम: प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: हाट रोड क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 09 जुआरियो को किया गिरफ्तार,14 हजार रुपए जब्त
- रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग
- रतलाम: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले जलाए
- रतलाम : DP आभूषण लिमिटेड ने अनधिकृत रूप से शहर में लगा दिए 400 होर्डिंग और स्वागत द्वार, नगर निगम ने थमाया 1.80 लाख रुपए का नोटिस