रतलाम। 04 जून 2020। अरब सागर में उठे तूफान चक्रवात “निसर्ग” का असर रतलाम तक दिखने की संभावना है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सभी को हिदायत दी है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले। प्रशासन ने सूचना दी है कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार साइक्लोन “निसर्ग” के कारण 4 जून को रतलाम जिले में भी आंधी एवं तेज बारिश की संभावना है। ऐसे में बाहर रहने पर नुकसान का अंदेशा है।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने रतलाम जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि 4 जून को अनावश्यक बाहर नहीं निकले। अपने घरों या सुरक्षित स्थलों पर ही रहे। चक्रवाती तूफान के मद्देनजर जिले में विद्युत वितरण कंपनी, एंबुलेंस तथा अन्य सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है। कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों संबंधी दिशा निर्देश जारी किए हैं।
मौसम संबंधी चेतावनी
IMD द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार चक्रवाती तूफान “निसर्ग” की वजह से देश के कई शहरों में तेज बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना है। ताजा अनुमान यह है कि अगले 24 से 36 घंटों में मौसम बिगड़ने का खतरा है। मध्यप्रदेश में 45 से अधिक जिलों में आंधी व बारिश की आशंका है। मानसून और चक्रवाती तूफान के असर के चलते बीते 24 घंटों में कई राज्यों में बारिश एवं तेज हवाएं देखी गईं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में भी मौसम बिगड़ सकता है। महाराष्ट्र और गुजरात को तूफान के चलते हाई अलर्ट पर रखा गया है।
मध्यप्रदेश के 45 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना
मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम बिगड़ने की संभावना है। यहां अनूपपुर, आगर मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, प्रतापगढ़, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सीहोर, सिवनी, शिवपुरी, सीधी, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा आदि जिलों में 18 से 24 घंटों के भीतर तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। कई शहरों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है और कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है.
Trending
- रतलाम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में आए, कहा-रतलाम के विकास में सिंधिया परिवार पहले भी साथ था, आगे भी साथ रहेगा…. उद्योगपति राजेश पटेल, समाजसेवी गौरव जाट, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. डॉली मेहरा सहित अन्य का सम्मान
- रतलाम: वसूली में रतलाम यातायात पुलिस का प्रदेश में सातवां स्थान-1 से 15 अप्रैल तक 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
- रतलाम: प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: हाट रोड क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 09 जुआरियो को किया गिरफ्तार,14 हजार रुपए जब्त
- रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग
- रतलाम: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले जलाए
- रतलाम : DP आभूषण लिमिटेड ने अनधिकृत रूप से शहर में लगा दिए 400 होर्डिंग और स्वागत द्वार, नगर निगम ने थमाया 1.80 लाख रुपए का नोटिस
- रतलाम : हाट रोड पर हुई चाकू बाजी घटना मे शामील 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरे राह किया था जानलेवा हमला