रतलाम,3 June 2020/मेडिकल कॉलेज रतलाम की लैब से प्राप्त जानकारी अनुसार 23 वर्षीय गर्भवती महिला निवासी नयापुरा रतलाम की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हैl
महिला रोगी एमसीएच के प्रथक लेबर वार्ड में आइसोलेट की गई है जिसकी ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी की जानी हैl कोविड-19 गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल के तहत महिला की डिलीवरी की जावेगीl
गर्भवती महिला का स्वास्थ्य स्थिर हैl
परिवार के सदस्यों को आइसोलेट किया गया है कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही हैl
- इस प्रकार आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव – 43
एक्टिव पोसिटिव – 10