रतलाम,5 जून (खबरबाबा. काम)।जिले के कांग्रेस नेताओं ने आज पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान जब भी कांग्रेस नेताओं ने जन समस्याओं को उठाने का प्रयास किया ,प्रशासन ने द्वेषतापूर्ण कार्यवाही करते हुए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करवा दिए। पूरे जिले में कांग्रेस विधायकों समेत अनेक जनप्रतिनिधियों पर इस तरह की पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की गई है। यदि प्रशासन का रवैया नहीं बदला तो कांग्रेस को मजबूरन सड़कों पर उतरना पडेगा।
यह बात आलोट के कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने दोबत्ती स्थित पुराने कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। पत्रकार वार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा,केन्द्रीय जिला सहकारी बैैंक के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सोलंकी,कांग्रेस नेता पारस सकलेचा और विनोद मिश्रा मामा आदि उपस्थित थे। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए आलोट विधायक ने बताया कि कांग्रेस जनों पर प्रशासन द्वारा की जा रही पक्षपातपूर्ण कार्यवाही पर विरोध व्यक्त करने के लिए उन्होने कांग्रेस के एकप्रतिनिधि मण्डल के साथ कलेक्टर रुचिका चौहान और डीआईजी रुचिवर्धन मिश्रा से मुलाकात की।
विधायक श्री चावला ने कहा कि आलोट के भू माफिया के अवैध कार्यो की शिकायत उनके द्वारा की गई थी। प्रशासन ने उसकी जांच तो नहीं की,उलटे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दिए गए। सहकारी बैैंक के पूर्व अध्यक्ष वीरन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि गेंहू उपार्जन के बाद किसानों को राशि का भुगतान तो हुआ ही नहीं लेकिन उससे पहले ही सहकारी समितियों ने किसानों द्वारा लिए गए ऋण का राशि काट ली। इसी तरह फसल बीमा में भी कई गडबडियां हो रही है। इन मुद्दों को भी प्रशासन के सामने उठाया गया। प्रेसवार्ता को राजेश भरावा,महेन्द्र कटारिया, पारस सकलेचा ने भी संबोधित किया।
Trending
- रतलाम: वसूली में रतलाम यातायात पुलिस का प्रदेश में सातवां स्थान-1 से 15 अप्रैल तक 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
- रतलाम: प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: हाट रोड क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 09 जुआरियो को किया गिरफ्तार,14 हजार रुपए जब्त
- रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग
- रतलाम: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले जलाए
- रतलाम : DP आभूषण लिमिटेड ने अनधिकृत रूप से शहर में लगा दिए 400 होर्डिंग और स्वागत द्वार, नगर निगम ने थमाया 1.80 लाख रुपए का नोटिस
- रतलाम : हाट रोड पर हुई चाकू बाजी घटना मे शामील 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरे राह किया था जानलेवा हमला
- रतलाम: प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत की दूसरी किस्त के लिए सरपंच मांग रहा था रिश्वत… 20 हजार लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा