रतलाम,5 जून (खबरबाबा. काम)।जिले के कांग्रेस नेताओं ने आज पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान जब भी कांग्रेस नेताओं ने जन समस्याओं को उठाने का प्रयास किया ,प्रशासन ने द्वेषतापूर्ण कार्यवाही करते हुए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करवा दिए। पूरे जिले में कांग्रेस विधायकों समेत अनेक जनप्रतिनिधियों पर इस तरह की पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की गई है। यदि प्रशासन का रवैया नहीं बदला तो कांग्रेस को मजबूरन सड़कों पर उतरना पडेगा।
यह बात आलोट के कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने दोबत्ती स्थित पुराने कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। पत्रकार वार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा,केन्द्रीय जिला सहकारी बैैंक के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सोलंकी,कांग्रेस नेता पारस सकलेचा और विनोद मिश्रा मामा आदि उपस्थित थे। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए आलोट विधायक ने बताया कि कांग्रेस जनों पर प्रशासन द्वारा की जा रही पक्षपातपूर्ण कार्यवाही पर विरोध व्यक्त करने के लिए उन्होने कांग्रेस के एकप्रतिनिधि मण्डल के साथ कलेक्टर रुचिका चौहान और डीआईजी रुचिवर्धन मिश्रा से मुलाकात की।
विधायक श्री चावला ने कहा कि आलोट के भू माफिया के अवैध कार्यो की शिकायत उनके द्वारा की गई थी। प्रशासन ने उसकी जांच तो नहीं की,उलटे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दिए गए। सहकारी बैैंक के पूर्व अध्यक्ष वीरन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि गेंहू उपार्जन के बाद किसानों को राशि का भुगतान तो हुआ ही नहीं लेकिन उससे पहले ही सहकारी समितियों ने किसानों द्वारा लिए गए ऋण का राशि काट ली। इसी तरह फसल बीमा में भी कई गडबडियां हो रही है। इन मुद्दों को भी प्रशासन के सामने उठाया गया। प्रेसवार्ता को राजेश भरावा,महेन्द्र कटारिया, पारस सकलेचा ने भी संबोधित किया।
Trending
- रतलाम स्थापना महोत्सव : समाज को सही दिशा देने का काम करता है सनातन समाज- राजपूत धर्मशाला में आयोजित बैठक में नगर कार्यवाहक शैलेंद्र सोलंकी ने कहा- मातृशक्ति ने लिया संकल्प 2 फरवरी को कार्यक्रम बनाएंगे ऐतिहासिक
- रतलाम: श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में खेलकूद गतिविधियों के स्पेक्ट्रा 2024-25 का समापन
- रतलाम: आधी रात को चार्जिंग के दौरान घर के अंदर रखी बाइक में लगी आग, 11 वर्षीय बालिका की मौत,दो घायल… बड़ौदा से अपने नाना के यहां आई थी बालिका, घर का सामान भी जला
- रतलाम:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा मापदंड की जांच की गई…बैंक में मौजूद ग्राहकों से सायबर फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया
- रतलाम: 10 से 15 जनवरी तक भगवान नेमीनाथ दिगंबर जिनबिंब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव का आयोजन
- रतलाम: राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग के जी.एन.एम. पाठ्यक्रम सत्र् 2024-25 में प्रवेश उपलब्ध, जानिए किस तरह रहेगी प्रक्रिया
- रतलाम: कस्तुरबा नगर पानी की टंकी के पास वाली सड़क का होगा नव निर्माण-महापौर व निगम अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी-पुलिस ने स्मैक के साथ झाबुआ के दो युवकों को किया गिरफ्तार