रतलाम,5 जून(खबरबाबा.काम)। जिले के रावटी क्षैत्र के ग्राम गुंदीपाड़ा में जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष में शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई, जबकि पूर्व सरपंच गंभीर घायल हो गए । घटना जानकारी मिलते ही मौके पर वरिष्ट अधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की पहुंच गया था। घटना के बाद क्षैत्र में तनाव का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम नायन के पूर्व सरपंच मोहन लाल कटारा की पास के ग्राम गुंदीपाड़ा स्थित 4 बीघा पट्टे की जमीन का गांव के ही राधू भाबर नाम के व्यक्ति से विवाद चल रहा था। करीब 15 दिन पूर्व ही जमीन की नपती राजस्व विभाग ने की थी । विवाद खत्म नही होने पर शुक्रवार को फिर से जमीन का सीमाकंन चल रहा था। मोहन के चचेरे भाई सुर्यपाल कटारा ने बताया इस दौरान पटवारी के साथ एक एएसआई एवं आरक्षक भी मौजूद थे। नपती के बाद मौके पर अधिकारियों ने जमीन को सरकारी बताया । इसके बाद दोनो पक्षो में फिर से विवाद हो गया। राधु के पक्ष के करीब 60 लोग जबकि मोहन कटारा के करीब 20 लोग मौके पर मौजूद थे।
1 किलोमीटर पीछा कर किया तलवार से हमला
अचानक हुए विवाद में दूसरे पक्ष के लोगो ने तलवार , लाठियों एवं पत्थरो से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद पूर्व सरपंच मोहन कटारा पक्ष के लोग भागने लगे। पीछा करते हुए राधू भगोरा पक्ष के लोगो ने करीब एक किलोमीटर दूर छापरिया गांव के पास पूर्व सरपंच के पुत्र सहित उसके भाई के दो लड़को को तलवार मार दी । इससें शंकर कटारा पिता मोहनलाल कटारा उम्र 20 वर्ष ग्राम नायन, मदन कटारा, पिता नागु कटारा उम्र 35 वर्ष ग्राम नायन, गुलाब सिंह कटारा, पिता बाबू कटारा उम्र 28 वर्ष ग्राम नायन इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं पूर्व सरंपच मोहनलाल कटारा, पिता हूर जी कटारा, उम्र 42 गंभीर घायल हो गए , जिन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्राम में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गई है।
इनका कहना है
जमीन विवाद में यह घटना हुई है।दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और शेष आरोपी की तलाश की जा रही है।जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
–गौरव तिवारी,एसपी रतलाम
Trending
- रतलाम स्थापना महोत्सव : समाज को सही दिशा देने का काम करता है सनातन समाज- राजपूत धर्मशाला में आयोजित बैठक में नगर कार्यवाहक शैलेंद्र सोलंकी ने कहा- मातृशक्ति ने लिया संकल्प 2 फरवरी को कार्यक्रम बनाएंगे ऐतिहासिक
- रतलाम: श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में खेलकूद गतिविधियों के स्पेक्ट्रा 2024-25 का समापन
- रतलाम: आधी रात को चार्जिंग के दौरान घर के अंदर रखी बाइक में लगी आग, 11 वर्षीय बालिका की मौत,दो घायल… बड़ौदा से अपने नाना के यहां आई थी बालिका, घर का सामान भी जला
- रतलाम:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा मापदंड की जांच की गई…बैंक में मौजूद ग्राहकों से सायबर फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया
- रतलाम: 10 से 15 जनवरी तक भगवान नेमीनाथ दिगंबर जिनबिंब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव का आयोजन
- रतलाम: राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग के जी.एन.एम. पाठ्यक्रम सत्र् 2024-25 में प्रवेश उपलब्ध, जानिए किस तरह रहेगी प्रक्रिया
- रतलाम: कस्तुरबा नगर पानी की टंकी के पास वाली सड़क का होगा नव निर्माण-महापौर व निगम अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी-पुलिस ने स्मैक के साथ झाबुआ के दो युवकों को किया गिरफ्तार