रतलाम,4जून(खबरबाबा.काम)/ शास्त्री नगर में बुधवार शाम को हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने अपराध में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और दो पहिया वाहन भी जब्त कर लिया है।
गुरुवार शाम कंट्रोल रूम आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी गौरव तिवारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार शाम रमेश सिंधी अपने साथी गौरव शर्मा ,आशु टाक ,दीपक जोशी, जितेंद्र रावत शास्त्री नगर के साथ ऑफिस के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे । तभी एक मोटर साईकिल पर लोकेश भूरिया निवासी मोहन नगर अपने दो साथियो के साथ आया और वाहन से उतरते से ही शराब पीने के लिए रूपये की मांग की। इस दौरान रमेश सिंधी ने गट्टू को रूपये देने से मना कर दिया और ऑफिस के पास ही एक कटिंग की दुकान पर बाल कलर करवाने चले गये। इस दौरान लोकेश ने अपनी जेब में रखी पिस्टल निकाल कर दूकान के अंदर आकर रमेश सिंधी को गोली मार दी। आरोपी के साथी पहले से ही तैयार थे। गट्टू बाहर निकल कर अपने साथियो के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर भाग निकला। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद रमेश सिंधी के साथियो ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहा से कुछ देर बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल रमेश सिंधी के साथी नवीन पाल की रिपोर्ट पर लोकेश और उसके साथियो के खिलाफ धारा 307 ,327 ,34 तहत प्रकरण दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सुचना पर आरोपी तक पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में पुलिस ने जिले की सीमा पर नाकाबंदी कर दी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी लोकेश ,मोनू उर्फ़ मनोज तथा शुभम पाटीदार घटना को अंजाम देने के बाद महू नीमच हाइवे पर एक ढाबे के पास खड़े है और वही से उज्जैन भागने की तैयारी कर रहे है। पुलिस सुचना मिलते ही टीम का गठित कर आरोपी की घेराबंदी कर उज्जैन निकलने से पूर्व ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और दो पहिया वाहन भी जब्त कर लिया है। आपसी विवाद को लेकर किया हमला पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का कुछ समय पहले लॉकडाउन के दौरान दशहरे पर विवाद हुआ था ,आरोपी कॉलोनी के गेट पास खड़े थे और कॉलोनी के अध्यक्ष रमेश सिंधी का इसी बात पर विवाद हुआ था। आरोपी ने बताया कि रमेश सिंधी आये दिन किसी न किसी पर विवाद करता रहता था। जिसके बाद उसने अपने साथी मोनू उर्फ़ मनोज तथा शुभम पाटीदार के साथ मिलकर रमेश सिंधी पर हमला करने की योजना बनाई थी।
Trending
- रतलाम: श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में खेलकूद गतिविधियों के स्पेक्ट्रा 2024-25 का समापन
- रतलाम: आधी रात को चार्जिंग के दौरान घर के अंदर रखी बाइक में लगी आग, 11 वर्षीय बालिका की मौत,दो घायल… बड़ौदा से अपने नाना के यहां आई थी बालिका, घर का सामान भी जला
- रतलाम:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा मापदंड की जांच की गई…बैंक में मौजूद ग्राहकों से सायबर फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया
- रतलाम: 10 से 15 जनवरी तक भगवान नेमीनाथ दिगंबर जिनबिंब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव का आयोजन
- रतलाम: राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग के जी.एन.एम. पाठ्यक्रम सत्र् 2024-25 में प्रवेश उपलब्ध, जानिए किस तरह रहेगी प्रक्रिया
- रतलाम: कस्तुरबा नगर पानी की टंकी के पास वाली सड़क का होगा नव निर्माण-महापौर व निगम अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी-पुलिस ने स्मैक के साथ झाबुआ के दो युवकों को किया गिरफ्तार
- रतलाम: सड़क सुरक्षा को लेकर एसपी अमित कुमार ने ली बैठक,दिए निर्देश….मोडिफाईड सायलेंसर और नियम विरुद्ध नंबर प्लेट बनाकर बेचने वालों पर अब पुलिस करेगी कार्रवाई