रतलाम,21अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा के उम्मीदवारों की बहुप्रतीक्षित पांचवी सूची जारी कर दी है। कुल 92 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। जिले की शेष रही जावरा, रतलाम ग्रामीण और आलोट विधानसभा से भी प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं।
भाजपा की सूची जारी होने के बाद जिले की जावरा, रतलाम ग्रामीण और आलोट विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों को लेकर चल रहे सारे कयास समाप्त हो गए हैं। जावरा से एक बार फिर वर्तमान विधायक डॉ राजेंद्र पांडे को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। आलोट विधानसभा सीट से पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय को उम्मीदवार बनाया गया है। रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक दिलीप मकवाना का टिकट पार्टी ने काट दिया है। उनके स्थान पर पूर्व विधायक मथुरालाल डावर को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
देखें पूरी सूची