रतलाम: साइकिल से ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर निकले एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा भी रहे मौजूद… शिवगढ़ क्षेत्र के तीन ग्रामों में जन चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, मौके पर निराकरण…… एसपी का तत्काल एक्शन- शिकायत पर आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक को दी सजा, युवाओं के गैंग बनाने पर भी एसपी सख्त
रतलाम,7नवम्बर(खबरबाबा.काम)। लगातार मैदानी स्तर पर सक्रिय रहने और अपनी कार्यशैली से आम जनता में विशेष छाप छोड़ने वाले एसपी अमित कुमार आज साइकिल पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण पर निकले। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा भी उनके साथ रहे। एसपी ने अलग-अलग गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और कई का मौके पर भी निराकरण किया। पुलिस से संबंधित शिकायत मिलने पर एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक को सजा भी दी।