रतलाम, 27अप्रैल(ख़बरबाबा.कॉम )। जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह 25 अप्रैल शुक्रवार को अमृत गार्डन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के आतिथ्य में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम में शपथ अधिकारी म.प्र रीजन राहुल चपड़ोद , एवं युवा समाजसेवी भरत चोरड़िया, म.प्र रीजन पदाधिकारी हेमंत जैन,जयंतीलाल फाँफ़रिया , दीपेंद्र कोठारी , प्रीतेश गादिया , अश्विन मेहता , ललित कांठेड़ , अमित कोठारी , जयंतीलाल डांगी मंचासिन रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया । अतिथियों का स्वागत ग्रुप के सभी पदाधिकारीयों ने किया। इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष पुनीत चोरड़िया , उपाध्यक्ष अर्पित जैन , प्रतीक गांधी सचिव पुनीत गादिया , प्रक्षाल सेठ कोषाध्यक्ष गौरव दख , मोहिल चोपड़ा प्रचार सचिव समग्र जैन संगठन सचिव ध्रुव चोपड़ा एवं पी.आर.ओ हर्षवर्धन मूणत , मोहित खिमेसरा ने कार्यभार ग्रहण किया।
अतिथियो ने नवीन पदाधिकारी को चार्टर प्रदान किया व पिन लगाई और ग्रुप के नवीन पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि समाज सेवा के कार्यों में जैन सोशल ग्रुप एलीट की सहभागिता और बढ़ाना चाहिए । ग्रुप को सेवा गतिविधियों के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए प्रकल्प शुरू करने चाहिये।
संस्थापक अध्यक्ष सिद्धार्थ डांगी ने कहा कि जैन सोशल ग्रुप एलीट हमेशा से ही सेवा गतिविधियों के क्षेत्र में आगे रहा है तथा सेवा के विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत किए हैं एवं विगत दो वर्षों से अनेकों सेवा कार्य किए जो अनुकरणीय है , साथ ही पूर्व कार्यकारिणी के योगदान को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया और नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं।
ग्रुप के पूर्व सचिव अर्पित जैन और मोहित खिमेसरा ने विगत दो वर्षों में जैन सोश्यल ग्रुप एलीट द्वारा जो भी सेवा कार्य एवं सामाजिक कार्य किए उनकी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आगे भी ग्रुप द्वारा सेवा एवं सामाजिक कार्य निरंतर चलता रहेगा साथ ही सभी ग्रुप के सदस्यों को पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।
झोन कोऑर्डिनेटर जयंतीलाल डांगी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए । इस अवसर पर विभिन्न समाज जन मौजूद थे । नवीन अध्यक्ष पुनीत चोरड़िया ने उद्बोधन कर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन मोहिल चोपड़ा , शिल्पी ऋषभ जैन एवं नूपुर अनुराग छाजेड़ ने किया एवं अंत में आभार सचिव पुनीत गादिया एवं प्रक्षाल सेठ ने माना।