रतलाम,10 अक्टूबर/आजाद चौक सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर गरबा महारास का आयोजन शुक्रवार-शनिवार व रविवार की शाम किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 10 ग्राम सोने का सिक्का, द्वितीय पुरस्कार 5 ग्राम तथा तृतीय पुरस्कार तीन ग्राम सोने का सिक्का दिया जाएगा। चतुर्थ पुरस्कार के रुप में 150 ग्राम चांदी का सिक्का, पंचम पुरस्कार 100 ग्राम चांदी का सिक्का एवं छठे व सातवें पुरस्कार के लिए 50 ग्राम चांदी के सिक्के तथा 10 लक्की ड्रा 10 चांदी के सिक्के, गरबारास प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के रुप में दिया जाएगा।
आजाद चौक सांस्कृतिक मंच के संयोजक प्रेमलता दवे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष शरद पूर्णिमा पर होने वाले तीन दिवसीय गरबारास में राष्ट्रीय थीम पर आधारित गरबारास होगा। गांधीजी 150 वीं जयंती पर यह निर्णय लिया गया कि तीनों दिवस में गरबारास आयोजन में देशभक्ति की थीम रहेगी। इस दौरान गरबा पांडाल के चारो ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण, जल संचय जैसे नारों से बैनर लगाएं जाएंगे। इसके लिए गरबारास में भाग लेने वाली युवतियों को तीन दिवस पूर्व ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जिसमें अभी तक 300 रजिस्ट्रेशन हो चुके है अंतिम दिन दोपहर तक कुल 500 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है। आयोजकों, सुचारू रुप देने के लिए गरबा पांडाल में 80 कार्यकर्ताओं की टीम रहेगी ,साथ ही तीनों दिन चलने वाले इस महापर्व पर प्रतिदिन ईनाम वितरण किया जाएगा। जिसमें एक कमेटी बनाकर निर्णय लिया जाएगा। निर्णायक कमेटी का गठन समिति द्वारा कर लिया गया है। गरबारास में भाग लेने के लिए 11 अक्टूबर तक ओरियन्टल बैैंक आफ कामर्स के उपर चांदनीचौक पर कार्यक्रम संयोजिका प्रेमलता दवे के निवास स्थान पर प्रात: 10 से रात्रि 9 बजे तक अपना नाम लिखवाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के लिए होगी। 15 वर्ष से कम आयु वाली प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगी। प्रतियोगिता का निर्णय जनता के बीच वोटिंग के आधार पर व 3 सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा होगा जो सभी को मान्य रहेगा। श्रीमती दवे ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नि:शुल्क प्रवेश है। प्रथम दिन गरबारास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस होने के कारण बालिका बचाव अभियान के तहत महिला बाल विकास की तरफ से आयोजन में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई जाएगी। प्रेस वार्ता के द्वारा आजाद चौक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष मदन सोनी, संरक्षक संजय चौधरी, संयोजक नंदकिशोर तथा कार्यकर्ता राजा राठौड़ विशेष रुप से उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: यूरिया के लिए परेशान किसान,कृषि उपज मंडी परिसर स्थित खाद केंद्र के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन और धरना,शटर बंद कर चला गया कर्मचारी….कल से रतलाम में टोकन वितरण की नवीन व्यवस्था
- रतलाम: मेगा इंडस्ट्रियल पार्क क्षेत्र की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई… चली प्रशासन की जेसीबी,विरोध में शिवगढ़ रोड पर चक्काजाम
- इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में रतलाम के समावेश पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित
- बिग ब्रेकिंग: इंदौर मेट्रोपॉलिटन विस्तार में रतलाम को बड़ी सौगात,मेट्रो कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट से जुड़ेगा रतलाम… मालवा में 14,000 वर्ग किलोमीटर का विशाल मेट्रोपॉलिटन रीजन विकसित किया जाएगा
- बिग ब्रेकिंग: बीजेपी संगठन में नई पीढ़ी को बड़ी जिम्मेदारी… बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के भोपाल स्थित निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, श्री काश्यप ने किया अभिवादन
- रतलाम: इप्का फाउंडेशन की पहल से रतलाम में 2000 जरूरतमंदों को मिली रोशनी…24 और मरीजों के मोतियाबिंद आपरेशन किए गए
- रतलाम: सच में कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं-जवानी में की थी चोरी की वारदात, बुढ़ापे में पकड़ाया…29 साल लंबी फरारी की कहानी आज हुई समाप्त
