रतलाम(खबरबाबा.काम)। त्यौहार के समय पर कानुन व्यवस्था की दृष्टि से गुरुवार शाम को शहर में पुलिस ने फिर फ्लैग मार्च निकाला। खास बात यह रही कि फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्वंय कलेक्टर तन्वी सुन्द्रीयाल और एसपी अमित सिंह ने किया। दोनों अधिकारी शहर में निकले फ्लैग मार्च के दौरान पैदल चले। उनके साथ एएसपी प्रदीप शर्मा, डा.राजेश सहाय और अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरे शहर में पैदल भ्रमण किया। फ्लैग मार्च जिस रास्ते से निकला, वहां लोग उत्सुकता से उसे देखते दिखाई दिए।
शहर में हाल ही में हुए घटनाक्रम और त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार शाम को एक बार फिर फ्लैग मार्च निकाला। ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व रविवार को भी फ्लैग मार्च निकाला गया था। गुरुवार को निकले फ्लैग मार्च का नेतृत्व कलेक्टर तन्वी सुन्द्रीयाल और एसपी अमित सिंह ने किया। दोनों अधिकारी पुरे रास्ते पैदल चले। इस दौरान कलेक्टर ने मार्ग में कई स्थानों पर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए। शहर में कानुन व्यवस्था की स्थित बनाए रखने और असामाजिक एवं गुंडा तत्वों में भय पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस नियंत्रण कक्ष से शाम साढे पांच बजे बाद फ्लैग मार्च की शुरुआत हुई। शहर के सभी प्रमुख स्थानों से फ्लैग मार्च निकाला। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रीयाल और एसपी अमित सिंहके साथ ही एएसपी डॉ. राजेश सहाय, एएसपी प्रदीप शर्मा, सीएसपी विवेकसिंह चौहान सहित सभी थानों के टीआई, बल, सशस्त्र कमांडो की टुकड़ी, बम डिस्पोजल स्क्वाड भी मार्च में सड़कों पर निकले। फ्लेग मार्च पुलिस नियंत्रण कक्ष से शुरु होकर न्यू रोड, लोकेन्द्र टाकीज, शहर सराय, नाहरपुरा, घासं बाजार, हरमाला सहित शहर के प्रमुख मार्गो से निकला। फ्लैग मार्च के दौरान लोग उत्सुकता से अपने मोबाइल फोन में फोटो और वीडियो भी लेते रहे।
Trending
- रतलाम: प्राइवेट क्लिनिक पर इंजेक्शन लगाने के बाद 7 साल की बच्ची की मौत, क्लीनिक सील, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
- रतलाम: हादसे के 24 घंटे बाद भी कार चालक के नहीं पकड़ाने पर परिजनो में आक्रोश, थाने का किया घेराव, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
- रतलाम: सैलाना में फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, जुंआ खेलते 21 लोग गिरफ्तार, ढाई लाख के करीब नगद, 01 कार, 05 मोटर साईकल जब्त
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया