रतलाम(खबरबाबा.काम)। पुलिसकर्मियों को जन्मदिन पर अवकाश का तोहफा देने के बाद अब पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने पुलिसकर्मियों को माह के एक दिन का अवकाश देने के लिए रोस्टर बनाने के निर्देश दिए है। रविवार को एसपी सिंह और एएसपी प्रदीप शर्मा ने माणकचौक थाने पर बैठक लेकर स्टाफ की समस्या सुनी और उन्हे परिवार को भी समय देने के लिए कहा। इसके लिए माह में एक दिन का अवकाश देने का प्रयास करने की बात एसपी ने कहा। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रुप से हेलमेट पहनने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी प्रदीप शर्मा ने हेलमेट पहनकर शहर के प्रमुख मार्गो पर बाइक चलाई और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक किया।
एसपी अमित सिंह और एएसपी प्रदीप शर्मा रविवार दोपहर को माणकचौक थाने पहुंचे। यहां दोनों अधिकारियों ने थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव की मौजुदगी में थाना स्टाफ की बैठक ली और उनसे उनकी समस्या भी जानी। एसपी ने स्टाफ की वेतन विसंगतियों, डीए आदी की समस्या सुनी और उन्हे अपने सीपीएफ आदी की जानकारी समय-समय पर लेने के लिए कहा, ताकि पेंशन के समय दिक्कत नहीं आए।
हेलमेट पहनने के निर्देश
एसपी अमित सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को दुपहिया वाहन पर हेलमेट अनिवार्य रुप से उपयोग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में सरकारी आवासों की ठीक से साफ-सफाई के भी निर्देश दिए गए। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों और विवेचक अधिकारियों से उनके ड्यूटी से सबंधित समस्याएं भी पुछी और प्रकरणों की विवेचना के सबंध में जानकारी लेते हुए आ रही दिक्कतों को दूर किया।
परिवार को दे समय, माह में एक दिन का अवकाश मिलेगा
एसपी अमित सिंह ने बैठक में सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से कहा कि वे अपने परिवार को भी समय दे। उन्होने सभी पुलिसकर्मियों के रोस्टर बनाने के निर्देश दिए और उस अनुसार माह मे एक दिन का अवकाश देने का प्रयास करने के लिए कहा। एसपी ने पुलिसकर्मियों को नियमित रुप से स्वास्थ्य परिक्षण कराने के लिए भी कहा।
बाक्स
एएसपी प्रदीप शर्मा ने हेलमेट पहन चलाई बाइक
रविवार को एएसपी प्रदीप शर्मा (आईपीएस) ने आमजनता में हेलमेट पहनने के लिए जागरुकता लाने के लिए प्रमुख बाजारों में हेलमेट पहनकर बाइक भी चलाई। उनके साथ माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव साथ थे। इस दौरान ने चांदनीचौक, त्रिपोलिया गेट, माणकचौक, हरमाला रोड आदी स्थानों से निकले।
Trending
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली
- रतलाम: मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों को स्कूल आने से मना किया तो विरोध में विधायक कार्यालय के बाहर दिया धरना.. समस्या के निराकरण का आश्वासन मिलने पर विरोध हुआ समाप्त