रतलाम(खबरबाबा.काम)। दिनदयाल नगर थाना क्षैत्र अंतर्गत समीपस्थ ग्राम बडलीपाडा रामपुरिया में पांच दिन पूर्व घर के बाहर खाट पर सो रहे व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ईसरथूनी झरने के पास छिपे हुए थे। मुखबिर की सूचना पर सभी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
दिनदयाल नगर थाना प्रभारी अजयराजसिंह राणा ने मामले की जानकारी देते हए बताया कि 27 अक्टूबर की रात को ग्राम बड़लीपाड़ा रामपुरिया में अपने घर के बाहर सो रहे जीवन पिता हकरा भाभर उम्र 55 वर्ष की आधा दर्जन के करीब लोगों लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक जीवन के बेटे की रिपोर्ट पर आरोपी अशोक पिता बाघसिंग, राकेश पिता लक्ष्मण, शोभाराम पिता लक्ष्मण ,रतन पिता गणेश, अजय पिता बाघसिंह और मदन पिता गणेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
आरोपी हुए गिरफ्तार
थाना प्रभारी अजयसिंह राणा ने बताया कि वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि हत्या के आरोपी इसरथनी झरने के पास छुपे हुए है, और भागने की तैयारी में है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस विवाद में हुई हत्या
दिनदयाल नगर थाना प्रभारी अजयसिंह राणा ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी पक्ष की एक लड़की को मृतक जीवन का बेटा ले गया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बिच रंजिश चल रही थी। घटना के दिन अशोक और राकेश ने मृतक पर लाठियों से हमला कर दिया और शेष आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए मृतक के एक और बेटे और बहु को लाठियों से डराकर रोके रखा और वारदात में मदद की।
इनकी रही भूमिका
एसपी अमित सिंह के मागदर्शन में एएसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अजयसिंह राणा, एसआई ए.बी.खाखा, एएसआई ए.एस.भूरिया, प्रधान आरक्षक नंदकिशोर राठौर, स्वेदेशसिंह भदौरिया, दिनेश धनगर, निलेश पाठक, आतिश धाणक, राजेश परिहार, उद्य सिंह, मुकेश गणावा, विशाल सेन की भूमिका रही।
Trending
- रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने उठाया एक ओर कदम,स्वच्छता की अपील प्रसारित करने हेतु शहर काजी से की मुलाकात
- रतलाम राज्य का मनेगा स्थापना दिवस, नारी शक्ति शस्त्र कला का करेगी प्रदर्शन,रतलाम स्थापना महोत्सव समिति की बैठक हुई
- रतलाम: नए साल में लोकायुक्त की पहली कार्रवाई-नामली टप्पा तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए मानक प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देश
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई- 15 लाख की MD के साथ एक युवक गिरफ्तार
- रतलाम: सड़कों की खराब क्वालिटी को लेकर नगर निगम पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी,कमिश्नर से कहा-‘ मैं यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आया, ना हीं मुझे चुनाव लड़ना है, बस जनता के पैसे का सदुपयोग हो और क्वालिटी वाला काम होना चाहिए…. कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बार अनशन पर बैठूंगा
- रतलाम: शीतलहर के बीच आतिशबाजी और आयोजनों के साथ धुमधाम से हुआ वर्ष 2025 का स्वागत,पुलिस रही मुस्तैद…सुबह मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- रतलाम: जिले में चोरी,रेप,बलवा, महिला संबंधी अपराधों में आई कमी….हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण के मामले बढ़े, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की अच्छी कार्रवाई-पिछले वर्ष से 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज