रतलाम 31 मार्च 2020/ कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान यदि आपके जिलों में पैदल चलते हुए मजदूर आते हैं तो उनके लिए भोजन, रुकने तथा वाहन की व्यवस्था करें। यह निर्देश मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से सभी कलेक्टर को दिए। बीसी में मुख्यमंत्री द्वारा जिलों में कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कमिश्नर और कलेक्टर से उनके जिलों संभाग की जानकारी प्राप्त की, आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने वीसी में जिला कलेक्टरों से चर्चा कर उनके यहां कोरो नावायरस संक्रमण पीड़ित व्यक्तियों आदि की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि होम क्वॉरेंटाइन वाले व्यक्तियों की सतत मानीटरिंग की जाए, वह संपर्क में रहें। गरीबों, निर्धनों के भोजन की भी सुनियोजित ढंग से व्यवस्था की जाए। जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं का भी पूर्ण सहयोग लिया जाए। जिलों में अत्यंत आवश्यक व्यवस्थाएं कलेक्टर अपने विवेक से कर सकते हैं। यदि आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है तो इसका प्रबंधन पूर्ण दक्षता के साथ कलेक्टर करें।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिलों में बाहर से आने वाले मजदूरों या आश्रय की आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध शासकीय भवनों का पूरा इस्तेमाल किया जाए। इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने की जाएगी। आपके जिलों के मजदूर जो देश के अन्य स्थानों पर फंसे हुए हैं उनकी मदद की भी पूरी कोशिश की जाए।
Trending
- रतलाम: जावरा में फैक्ट्री में गैस रिसाव,मची अफरा-तफरी, आसपास की फैक्ट्रियों में छुट्टी ,इप्का और नागदा ग्रेसीम से तकनीकी टीम पहुंची, 5 लोग अस्पताल में भर्ती
- रतलाम: रेडक्रॉस समिति पुराने क्लिनिक भवन में डायग्नोस्टिक व कैंसर सेंटर शुरू करने का भेजेगी प्रस्ताव, संचालक मंडल ने भवन का किया निरीक्षण
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात, सीएम ने कहा-विकास की दौड़ में जावरा को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा…
- रतलाम: राॅयल काॅलेज में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान उन्मुखीकरण व सह प्रशिक्षण सम्पन्न
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- रतलाम: शहर के निजी स्कूल में छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने का मामला विधानसभा में उठा,जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने ध्यान आकर्षण के जरिए निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा भी उठाया…
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
