रतलाम 1अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशों के पालन में जिला प्रशासन रतलाम द्वारा लॉक डाउन में देश के अन्य राज्यों में फंसे जिले के मजदूरों के लिए उन्हीं स्थानों पर रहने भोजन की व्यवस्था करवाई जा रही है जहां वे वर्तमान में रह रहे हैं । कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि जिले के विभिन्न राज्यों में रह रहे 297 मजदूरों के लिए भोजन, ठहरने तथा अन्य व्यवस्थाएं उन स्थानों के प्रशासन से चर्चा करके करवाई गई हैं।
कलेक्टर ने बताया कि संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य द्वारा जिले के मजदूरों हेतु उन राज्यों के संबंधित जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा करके व्यवस्था करवाई जा रही है ताकि वही सुरक्षित रह कर भोजन, पेयजल, ठहरने की सुविधा हो जाए। इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य ने बताया कि आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले के कोरनगुंडा में रतलाम जिले के 70 मजदूरों के लिए इंतजाम करवाए गए हैं। इसके अलावा तिरुपति में 85, राजस्थान जैसलमेर के चंदनलाठी में 62, गुजरात के कच्छ के अंजार में 10, कर्नाटक के गुलबर्गा के आदित्य नगर सेडम में 25, गुजरात के भुज में रह रहे 17 तथा राजस्थान जालौर के रानीवाड़ा में रतलाम जिले के 28 मजदूरों के लिए वहां के कलेक्टर, अपर कलेक्टर या नोडल अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क किया जाकर भोजन एवं निवास की व्यवस्थाएं करवाई गई है।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह