रतलाम,2अप्रैल(खबरबाबा.काम)/ रतलाम की नवागत डीआईजी श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र ने गुरुवार दोपहर को इंदौर से रतलाम आकर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं एसपी गौरव तिवारी नवागत डीआईजी से मिले। इस दौरान अधिकारियों से श्रीमती मिश्र ने रतलाम से संबंध में आवश्यक जानकारियां भी ली।
यहां हुई शिक्षा और संगीत एंव पुस्तकों का है शौक…
सामान्य परिचय: श्रीमति रूचि वर्धन मिश्र, वर्ष 2006 बैंच की भारतीय पुलिस सेवा की मध्यप्रदेश संवर्ग की अधिकारी है। आप मूलतः मध्यप्रदेश के जिला सतना की रहने वाली है । आपके पिताजी डॉक्टर हर्षवर्धन और माताजी डॉ कल्पना श्री वास्तव दोनों ही प्रोफेसर रहे है और प्राचार्य पद से सेवानिवृत हुए है।
आपकी स्कूली शिक्षा सतना के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हुई है। आपने मानकुंवर बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जबलपुर से भूगोल, संस्कृत एवं संगीत विषय में वर्ष 2001 में स्नातक उपाधि तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से 2003 में geography विषय में स्नातकोतर उपाधि प्राप्त की। geography,संस्कृत तथा संगीत आपके स्नातक के विषय रहे है। इसी कारण केंद्रीय लोकसेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में आपने geography एवं संस्कृत विषय लेकर वर्ष 2006 में चयनित होकर 67 वीं रैंक हासिल की तथा भारतीय पुलिस सेवा को अपने कैरियर के लिए चुना।
आपने नेशनल पुलिस अकैडमी हैदरबाद में 59” आरआर बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर बैच में टॉपर रहीं। भारतीय पुलिस सेवा प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में आपका प्रशिक्षण जबलपुर में हुआ। परिवीक्षा अवधि में आप नगर पुलिस अधीक्षक भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल के पद पर रहीं। पुलिस अधीक्षक के रूप में आप जिला होशंगाबाद,राजगढ एवं खंडवा में पदस्थ रही है आपने विशेष सशस्त्र बल में सेनानी 24 वी बटालियन जावरा तथा 7 वीं बटालियन भोपाल के अतिरिक्त सहायक पुलिस महानिरीक्षक, विशेष सशस्त्र बल एवं पुलिस अधीक्षक रेल, भोपाल के पद भी अपनी सेवाएं दी है। आप 2
फरवरी 2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर के पद पर पदस्थ हुई तथा पदोन्नति पर भी आप पुलिस उप महानिरीक्षक, इंदौर शहर के पद पर रही है। आज दिनांक 02. अप्रैल 2020 को पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज का कार्यभार ग्रहण किया ।
पति भी है आईएएस अधिकारी
आपका विवाह श्री शंशाक मिश्रा से हुआ है ,जो वर्ष 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होकर वर्तमान
में कलेक्टर उज्जैन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। आपके परिवार में एक पुत्री है। आप संगीत एवं पुस्तक पढने में रूचि रखती है। हार्टफुलनैस, ध्यान में आपकी विशेष रूचि है।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह