भोपाल,4 अप्रैल 2020/मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को जहां छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी, वहीं शहर के लिए राहत की खबर भी आई। भोपाल के पहले दो कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं। शहर की पहली पॉजिटिव मरीज युवती और उनके पत्रकार पिता अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
शुक्रवार को उनकी फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें एम्स से छुट्दी दे दी गई है। अस्पताल से घर पहुंचे युवती के पिता ने कहा कि कोरोना भी महज एक बीमारी है। इससे डरने की जरूरत नहीं है। आप खुद पर भरोसा रखें तो हराया जा सकता है।
इलाज के दौरान अस्पताल में अकेली रही युवती का कहना है कि दुनिया में अकेले भी खुश रहा जा सकता है, इन मुश्किल दिनों में यह सीखने को मिला। पत्रकार पिता का कहना है कि उनकी बेटी बहुत बहादुर है, वह अपनी डिग्री पूरी करने लंदन जाएगी। दरअसल 26 वर्षीय युवती लंदन से दिल्ली होते हुए भोपाल पहुंची थीं।
इंदौर में भी पॉजिटिव मरीज ठीक हुए
इंदौर में भी कोरोना के पहले पॉजिटिव 17 मरीजों में से चार पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इनकी सैंपल की पहली नेगेटिव रिपोर्ट भी आ गई है। दूसरी रिपोर्ट भी एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। इसके बाद सोमवार-मंगलवार तक इन्हें कोरोना मुक्त घोषित किया जा सकता है। वहीं 13 अन्य मरीज भी ठीक हो गए हैं और इनके पहले निगेटिव रिपोर्ट की जांच के लिए सैंपल लैब में भेजे जा रहे हैं।
(साभार-अमर उजाला)
Trending
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर एकैडमी पर फन फेयर एवं प्रदर्शनी का आयोजन
- उज्जैन में देश को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव का सादगी भरा अंदाज, बच्चों के साथ खेला गली क्रिकेट, उज्जैन एसपी से भी मुलाकात
- रतलाम इलेक्ट्रिक व्यापारी संगठन का पारिवारिक मिलन समारोह 2025 उल्लासपूर्वक संपन्न
- रतलाम में डिजिटल अरेस्ट का बड़ा मामला: 28 दिन तक रिटायर्ड प्रोफेसर को रखा गया डिजिटल अरेस्ट,1.34 करोड़ की ठगी…एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस का बड़ा एक्शन-बिहार, गुज़रात, जबलपुर से अभी तक 11 आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: खेल संगठनों से जुड़े, श्रमिक नेता, समाजसेवी अश्विन शर्मा का आकस्मिक निधन…शोक की लहर
- रतलाम: पूर्व छात्रों की दोस्ती, यादें और अधूरे ख्वाब अब परदे पर उतरने को तैयार…शार्ट फिल्म “ख्वाब BSc रि-यूनियन” की शूटिंग के लिए देश- विदेश से रतलाम आए पूर्व छात्र
- रतलाम: लक्कड़ पीठा रोड को लेकर महापौर और निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, महापौर ने कहा-दोनों और के पुराने मकानों के हिसाब से सेंट्रल लाइन का होगा निर्धारण, एक सीध में आएंगे मकान, चांदनीचौक में भी यही करेंगे… ऐसा हुआ तो और चौड़ी होगी रोड
- रतलाम: सीएम ने कहा-मेट्रोपोलिटन योजना से जावरा का होगा सुनियोजित विकास,143 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन… विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने माना आभार
