नई दिल्ली, 8अप्रैल2020/कोरोना संकट और लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा और राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स के साथ बातचीत करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बातचीत उन पार्टियों के फ्लोर लीडर्स से होगी, जिनके लोकसभा और राज्यसभा में 5 से अधिक सांसद हैं. कोरोना संकट के मद्देनजर पीएम मोदी विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी लोगों से लगातार बात कर रहे हैं.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ कोरोना वायरस संकट के मसले पर चर्चा करेंगे. संसद में जिन पार्टियों के पांच से ज्यादा सांसद हैं, पीएम उनके फ्लोर लीडर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.
इन मुद्दों पर हो सकती है बात
माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज फ्लोर लीडर्स से कोरोना संकट से निपटने के लिए सुझाव मांग सकते हैं. साथ ही सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर भी बात हो सकती है. लॉकडाउन पर भी मंथन हो सकता है.
82 हजार से अधिक लोगों की मौत
कोरोना महामारी ने दुनिया के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. पूरी दुनिया में अबतक 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 82 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. भारत भी इसके असर से अछूता नहीं है. देश के अलग अलग राज्यों में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.
भारत में 4789 कोरोना मरीज
देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 4 हजार 789 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 124 तक पहुंच गया है, हालांकि 353 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1018 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 64 मरीजों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में मरीजों की संख्या 642 हो चुकी है, जबकि 40 मरीज की जान जा चुकी है.
(साभार-आज तक)
फाइल फोटो
Trending
- रतलाम: रेडक्रॉस समिति पुराने क्लिनिक भवन में डायग्नोस्टिक व कैंसर सेंटर शुरू करने का भेजेगी प्रस्ताव, संचालक मंडल ने भवन का किया निरीक्षण
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात, सीएम ने कहा-विकास की दौड़ में जावरा को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा…
- रतलाम: राॅयल काॅलेज में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान उन्मुखीकरण व सह प्रशिक्षण सम्पन्न
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- रतलाम: शहर के निजी स्कूल में छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने का मामला विधानसभा में उठा,जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने ध्यान आकर्षण के जरिए निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा भी उठाया…
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
- रतलाम: कल 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 20 नवनिर्मित कक्षों का होगा लोकार्पण,6.48 करोड़ की लागत से तैयार कक्ष विद्यार्थियों को किए जाएंगे समर्पित, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि
