नई दिल्ली, 24अप्रैल2020/कोरोना से जूझ रही दिल्ली के लिए अच्छी खबर है. पहले स्टेज में प्लाज्मा थेरेपी कारगर साबित हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के चार मरीजों को मंगलवार को प्लाज्मा दिया गया था. इनमें से दो को जल्द छुट्टी मिल सकती है. बाकी दो मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा है. उम्मीद है कि ये लोग जल्द ही रिकवर होंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल की परमिशन केंद्र सरकार से मिली थी. केंद्र सरकार ने एलएनजेपी के सीरियस मरीजों के ऊपर ही प्लाज्मा थेरेपी ट्राई करने के लिए कहा था और नतीजों की डिटेल मांगी थी. अगर नतीजे ठीक आए तो वो बाकी परमिशन देगी. अगले दो-तीन दिन और हम ट्रायल करेंगे.
दो-तीन दिन और चलेगा ट्रायल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक बार जब ट्रायल पूरा हो जाएगा, उसके बाद हम पूरी दिल्ली के सीरियस कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने के लिए केंद्र से परमिशन मांगेंगे. मुझे उम्मीद है कि इजाजत जल्द मिल जाएगी. इसके बाद दिल्ली के सभी अस्पतालों में कोरोना के सीरियस मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी जाएगी.
प्लाज्मा थेरेपी में डोनर का रोल अहम
दिल्ली वासियों से बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह अभी शुरुआती नतीजे हैं, हम यह न समझें कि कोरोना का इलाज मिल गया. यह नतीजे बहुत उत्साहवर्धक हैं. उम्मीद की किरण नजर आ रही है. इसमें सबसे अहम रोल डोनर का है, जो कोरोना से ठीक हो गया और आकर अपना प्लाज्मा डोनेट करता है.
लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील
लोगों के अपील करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों ने डेंगू के लिए ब्लड दिया होगा. ठीक उसी तरह आपके ब्लड में से प्लाज्मा निकाल लेंगे. डोनर को चिंता करने की जरूरत नहीं है. जो लोग ठीक होकर गए हैं, उन्हें सरकार की ओर से फोन किया जाएगा और उनका प्लाज्मा लिया जाएगा.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- रतलाम: शहर के निजी स्कूल में छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने का मामला विधानसभा में उठा,जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने ध्यान आकर्षण के जरिए निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा भी उठाया…
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
- रतलाम: कल 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 20 नवनिर्मित कक्षों का होगा लोकार्पण,6.48 करोड़ की लागत से तैयार कक्ष विद्यार्थियों को किए जाएंगे समर्पित, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि
- शहर में बैखोफ बदमाश-स्टेशन रोड थाने से कुछ दूरी पर ही पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे युवक और उसके दोस्त पर चाकू से हमला, शराब पीने के लिए रुपए और मोबाइल मांगे,नहीं देने पर चाकू मारे,घटना के 16 घंटे बाद FIR…
- रतलाम: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लोगों से कुल 7.50 लाख की ठगी का मामला,आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: सुबह-सुबह सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन का अमला, आक्रोशित लोगों ने किया फोरलेन पर जाम,कई कि.मी. तक लगी वाहनों की लाइन
