नई दिल्ली, 25अप्रैल2020/केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर रखा है जो 3 मई तक चलने वाला है. इस बीच गृह मंत्रालय ने एक बड़ा अहम आदेश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक देश में आज से तमाम दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है. दुकानों में सिर्फ पचास फीसदी स्टाफ ही काम कर सकेगा.
हालांकि अभी शॉपिग कॉम्प्लेक्स और मॉल इत्यादि को खोले जाने की इजाजत नहीं दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि देश में कल से व्यावसायिक गतिविधियां कुछ रफ्तार पकड़ सकेंगी. गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थे सिर्फ जरूरी सामान जैसे सब्जी, फल, दवाई और किराना की दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी गई थी.
गृह मंत्रालय ने लगाई हैं कुछ शर्तें
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी हुए आदेश के मुताबिक केंद्र सरकार ने आवासीय कॉलोनियों के समीप बनी दुकानों और स्टैंड-अलोन दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है जो नगरपालिका निगमों और नगर पालिकाओं की सीमा के भीतर आती हों. लेकिन इस इजाजत के साथ गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तें भी लागू की हैं.
शर्तों के मुताबिक सभी दुकानें संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत होनीं चाहिए. दुकानों में सिर्फ आधा स्टाफ ही काम कर सकेगा. स्टाफ द्वारा मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों को भी निभाना होगा.इसके अलावा एक बड़ी शर्त ये है कि दुकानें खोलने का ये नया आदेश उन इलाकों में लागू नहीं होगा जिन्हें कोरोना हॉटस्पॉट माना गया है या कंटेनमेंट घोषित किया गया है.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- रतलाम: शहर के निजी स्कूल में छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने का मामला विधानसभा में उठा,जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने ध्यान आकर्षण के जरिए निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा भी उठाया…
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
- रतलाम: कल 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 20 नवनिर्मित कक्षों का होगा लोकार्पण,6.48 करोड़ की लागत से तैयार कक्ष विद्यार्थियों को किए जाएंगे समर्पित, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि
- शहर में बैखोफ बदमाश-स्टेशन रोड थाने से कुछ दूरी पर ही पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे युवक और उसके दोस्त पर चाकू से हमला, शराब पीने के लिए रुपए और मोबाइल मांगे,नहीं देने पर चाकू मारे,घटना के 16 घंटे बाद FIR…
- रतलाम: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लोगों से कुल 7.50 लाख की ठगी का मामला,आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: सुबह-सुबह सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन का अमला, आक्रोशित लोगों ने किया फोरलेन पर जाम,कई कि.मी. तक लगी वाहनों की लाइन
