रतलाम 1 मई 2020(खबरबाबा.काम)/ कोरोना संकट को लेकर गठित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई .बैठक में सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप, डॉ राजेंद्र पांडे ,दिलीप मकवाना कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ,पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ,सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा ,अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, संयुक्त कलेक्टर एमएलए आर्य, निगमायुक्त एस के सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जनप्रतिनिधियों को लॉक डाउन दौरान जिले में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई. कलेक्टर ने बताया कि आम नागरिकों को उनकी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं जरूरी सेवाओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. आवश्यकता का आकलन करते हुए जरूरी दुकाने खोलने एवं उनकी समय सीमा का निर्धारण किया गया है.
बताया कि जिले में विगत चार-पांच दिनों में लगभग 1400 मजदूर अन्य राज्यों गुजरात राजस्थान से आए हैं .जिनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. मजदूरों का मेडिकल चेकअप तथा आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं. विधायक श्री काश्यप ने कहा कि बाजना क्षेत्र के कुछ मजदूर गुजरात के मोरबी में हैं .उनको लाने की व्यवस्था भी की जाए. श्री कश्यप ने लोगों की रैपिड टेस्ट किट से कोरोना जांच करवाने के लिए व्यवस्था करने की बात कही.कलेक्टर ने इस संदर्भ में कहां की राज्य स्तर पर चर्चा की जाएगी. विधायक श्री मकवाना ने ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरों आदिवासी वर्गों को रोजगार देने हेतु योजनाबद्ध ढंग से कार्य योजना तैयार करने की बात कही. विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने रतलाम मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त रूप से उपलब्ध चिकित्सकों को ग्रामीण क्षेत्र में आम मरीजों की जांच हेतु तैनात करने के लिए कहा. कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की 14 डॉक्टर जिले के विभिन्न स्थानों पर शासकीय अस्पतालों में सेवा दे रहे हैं .सांसद श्री डामोर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी सुनियोजित ढंग से करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर विगत दिवस तक 4722 किसानों से 15407 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है .विधायक श्री पांडे ने चिकित्सालय में जिला सर्विलेंस अधिकारी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. सांसद श्री डामोर तथा विधायक श्री मकवाना ने मनरेगा योजना में अधिकाधिक हितग्राही मूलक कार्य लेने के निर्देश दिए .सीईओ जिला पंचायत में बताया कि वर्तमान में 11000 लेबर मनरेगा में काम कर रही है .सांसद ने कहा कि अजा जजा बहुल क्षेत्रों के मजदूरों को कार्य दिया जाए. कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देशित किया जाए कि जितने भी जरूरतमंद मजदूर है उन सभी को मनरेगा में काम दिया जाए. विधायक श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम शहर में लाक डाउन के दौरान आवश्यकता अनुसार सुविधाओं सेवाओं में बदलाव एवं उनकी पूर्ति के लिए सुनियोजित ढंग से कार्य किया जाए.सांसद द्वारा अधीक्षण यंत्री विद्युत को प्री मानसून मेंटेनेंस शेड्यूल जनता की जानकारी हेतु प्रसारित करने के निर्देश दिए गए.ग्रीष्म के दृष्टिगत जिले में पेयजल आपूर्ति पर भी चर्चा की गई.
विधायक डॉक्टर पांडे ने पेयजल टैंकर मरम्मत ,स्ट्रीट लाइट प्रबंधन विशेष रुप से ध्यान देने के निर्देश दिए. विधायक श्री काश्यप ने नगर निगम द्वारा शहर में निराश्रित निर्धन व्यक्तियों को प्रदाय की जा रहे भोजन पैकेट व्यवस्था की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी जरूरतमंदों को भोजन की आपूर्ति हो इस कार्य में यदि राशि की आवश्यकता है तो स्वयं श्री काश्यप द्वारा और भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- रतलाम: शहर के निजी स्कूल में छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने का मामला विधानसभा में उठा,जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने ध्यान आकर्षण के जरिए निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा भी उठाया…
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
- रतलाम: कल 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 20 नवनिर्मित कक्षों का होगा लोकार्पण,6.48 करोड़ की लागत से तैयार कक्ष विद्यार्थियों को किए जाएंगे समर्पित, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि
- शहर में बैखोफ बदमाश-स्टेशन रोड थाने से कुछ दूरी पर ही पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे युवक और उसके दोस्त पर चाकू से हमला, शराब पीने के लिए रुपए और मोबाइल मांगे,नहीं देने पर चाकू मारे,घटना के 16 घंटे बाद FIR…
- रतलाम: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लोगों से कुल 7.50 लाख की ठगी का मामला,आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: सुबह-सुबह सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन का अमला, आक्रोशित लोगों ने किया फोरलेन पर जाम,कई कि.मी. तक लगी वाहनों की लाइन
