रतलाम 04 मई 2020/ श्री पुरूषोत्तम गेहलोत 67 वर्ष की आयु में कोरोना को हराकर अपने घर पहुंच गए हैं। रतलाम के जवाहर नगर निवासी श्री पुरूषोत्तम गेहलोत छोटा-मोटा प्रापर्टी का व्यवसाय करके अपनी आजीविका चलाते हैं। श्री पुरूषोत्तम को सांस लेने में तकलीफ की बीमारी है जिसका उपचार आमतौर पर बडौदा कराते हैं किंतु लाकडाउन के कारण 6 मार्च को सांस की तकलीफ का ईलाज कराने जिला चिकित्सालय पहुंचे थे।
जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डा. आनंद चंदेलकर ने उनका प्रारंभिक परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान कोरोना जैसे लक्षण होने के आधार पर तत्काल मेडिकल कालेज भेज दिया जहां डा. संजय दीक्षित डीन मेडिकल कालेज के मार्गदर्शन में उनका सैंपल लेने की प्रक्रिया की गई। जांच की रिपोर्ट पाजिटीव आने पर मानसिक रूप से काफी तनाव हुआ किंतु मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने उनका मनोबल बढाया और आत्मविश्वास के बल पर उन्होने इस समय धैर्य बनाए रखा और लंबे समय तक मेडिकल कालेज में भर्ती रहे। श्री गेहलोत बताते हैं कि मेडिकल कालेज में उनका भोजन, चाय-नाश्ता आदि का प्रबंध किया गया तथा चिकित्सकों द्वारा उचित उपचार प्रदान किया गया। उनके घर के अन्य सदस्यों की जांच करने पर सभी सदस्य नेगेटिव पाए गए। घर पर सब्जी, दूध आदि लाने-ले-जाने जैसे नित्य कार्य उनके द्वारा ही किए जाते हैं ।
श्री पुरूषोत्तम गेहलोत अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। वे बताते हैं कि उनकी पौती का विवाह भी संपन्न हो चुका हैं। उनके अनुसार बीमारी के होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि मनोबल बनाए रखने से किसी भी बीमारी से निपटा जा सकता है। आज कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान और एसपी श्री गौरव तिवारी एवं विभागीय अधिकारी, कमचारियों की उपस्थिति में उन्हे ससम्मान विदा किया गया। वे अपने परिवारजनों के बीच जाकर खुश हैं। श्री पुरूषोत्तम गेहलोत और उनका परिवार शासन, प्रशासन और अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ को धन्यवाद देते हैं ।
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा शहर के आईए थाने का आकस्मिक निरीक्षण, विवेचना में लापरवाही पर विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- प्रशासन गांव की और अभियान- 19 ग्राम पंचायतों मे हुई सुनवाई…कलेक्टर के साथ सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा…स्कूल, आगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, आरोग्य केन्द्र, निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- रतलाम: शहर के निजी स्कूल में छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने का मामला विधानसभा में उठा,जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने ध्यान आकर्षण के जरिए निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा भी उठाया…
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
- रतलाम: कल 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 20 नवनिर्मित कक्षों का होगा लोकार्पण,6.48 करोड़ की लागत से तैयार कक्ष विद्यार्थियों को किए जाएंगे समर्पित, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि
- शहर में बैखोफ बदमाश-स्टेशन रोड थाने से कुछ दूरी पर ही पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे युवक और उसके दोस्त पर चाकू से हमला, शराब पीने के लिए रुपए और मोबाइल मांगे,नहीं देने पर चाकू मारे,घटना के 16 घंटे बाद FIR…
- रतलाम: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लोगों से कुल 7.50 लाख की ठगी का मामला,आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: सुबह-सुबह सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन का अमला, आक्रोशित लोगों ने किया फोरलेन पर जाम,कई कि.मी. तक लगी वाहनों की लाइन
